बाइक के पीछे बांध ली ट्रॉली और फिर सड़क पर मचाया गदर- वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस बार जो नजारा सामने आया है उसने सभी को हैरान कर दिया है. आमतौर पर बाइक पर स्टंट करते हुए या कार पर खतरनाक करतब दिखाते हुए लोग देखे जाते हैं लेकिन यहां तो मामला ही कुछ और था. कुछ शरारती लड़कों ने गांव की सड़कों पर ऐसा तमाशा खड़ा किया कि जिसने भी देखा दंग रह गया. उन्होंने बाइक के पीछे ट्रॉली को ही बांध दिया. जी हां वही ट्रॉली जो आमतौर पर ट्रैक्टर के पीछे बांधी जाती है. अब सोचिए ट्रैक्टर का काम करने वाली भारी भरकम ट्रॉली अगर बाइक के पीछे जुड़ जाए तो नजारा कैसा होगा. यही वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
लड़को ने बाइक के पीछे बांध ली ट्रॉली और फिर मचाया गदर
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गांव की गलियों से गुजरते हुए कुछ लड़के बाइक पर बैठे हैं और उसके पीछे ट्रॉली मजबूती से बांध दी गई है. ट्रॉली में भी लोग सवार हैं और मानो मेले का मजा ले रहे हों. बाइक चालक निश्चिंत होकर गाड़ी दौड़ा रहा है और पीछे बैठी ट्रॉली उछलती-कूदती सड़कों पर चल रही है. आसपास खड़े लोग इस नजारे को हैरानी से देख रहे हैं और कुछ तो मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने में भी जुट जाते हैं. गांव की तंग गलियों से होते हुए जब ये काफिला निकलता है तो बच्चे, बूढ़े और औरतें सब इसे देखने के लिए खिंचे चले आते हैं.
ट्रैक्टर का क्या है बाद में ले लेंगे अभी मोटरसाईकिल ही ट्रैक्टर का काम करेगी। 😂🤣🔥 pic.twitter.com/cUipvMPv0S
— Toofan Ojha (@RealTofanOjha) August 31, 2025
किसी को हंसी आ रही है तो कोई चिंता जता रहा है कि ये खतरनाक भी साबित हो सकता है. दरअसल बाइक की ताकत इतनी नहीं होती कि वो ट्रॉली जैसे भारी वजन को खींच सके. ऐसे में अगर बाइक संतुलन खो दे तो बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन वीडियो में दिख रहे लड़के मस्ती में चूर हैं और उन्हें खतरे का एहसास तक नहीं है.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
यूजर्स ने लगाई झाड़
वीडियो को @RealTofanOjha नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…सारे कबाड़ी और जुगाड़ी भारत में ही भरे पड़े हैं. एक और यूजर ने लिखा….इन्हीं बेवकूफों की वजह से हादसे होते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बाइक से हल जोत लिया तो ट्रैक्टर भी हक्का बक्का रह जाएगा.
यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.