इस तारीख से शुरू होगी नीट यूजी रांउड-2 काउंसलिंग, जानिए कब होगा सीट आवंटन

नीट परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 राउंड-2 काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. अब मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार 4 सितंबर से 9 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे. पंजीकरण और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर होगी.
नए कार्यक्रम के अनुसार 3 सितंबर को भाग लेने वाले सभी संस्थानों द्वारा सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद 5 से 9 सितंबर तक उम्मीदवार अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुन सकेंगे. इस प्रक्रिया को चॉइस फिलिंग और लॉकिंग कहा जाता है. 9 सितंबर तक अपनी पसंद को लॉक करना हर उम्मीदवार के लिए जरूरी होगा.
किन्हें मिलेगा मौका?
इस राउंड में वे सभी छात्र शामिल हो सकते हैं जिन्हें पहले राउंड में कोई सीट अलॉट नहीं हुई थी. साथ ही, वे उम्मीदवार भी इसमें भाग ले सकते हैं जिन्हें पहले राउंड में सीट मिली थी लेकिन वे उससे संतुष्ट नहीं हैं और बेहतर विकल्प चाहते हैं. इस तरह राउंड-2 छात्रों को नया अवसर देता है कि वे अपने पसंदीदा कॉलेज या कोर्स में दाखिला पा सकें.
कब आएगा रिजल्ट?
एमसीसी ने स्पष्ट किया है कि राउंड-2 सीट अलॉटमेंट की प्रोसेसिंग 10 और 11 सितंबर को होगी. इसके बाद 12 सितंबर को राउंड-2 का परिणाम घोषित किया जाएगा. जिन छात्रों को सीट अलॉट होगी, उन्हें 13 से 19 सितंबर तक अपने आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. इस दौरान दस्तावेजों का सत्यापन और एडमिशन की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.
राज्य कोटे की काउंसलिंग भी तय
एमसीसी ने स्टेट कोटे की काउंसलिंग की तारीखें भी जारी की हैं. इसके मुताबिक, राज्य कोटे के तहत काउंसलिंग 10 से 19 सितंबर 2025 तक होगी. यानी इस दौरान राज्य स्तर पर भी मेडिकल सीटों के लिए छात्रों को मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के साथ जाने वाले इंटरप्रेटर को कितनी मिलती है सैलरी, जानें आप कैसे कर सकते हैं यह काम?
किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?
नीट यूजी 2025 स्कोरकार्ड
परीक्षा का एडमिट कार्ड
कक्षा 10वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
कक्षा 12वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस)
पासपोर्ट साइज की 8 फोटो
प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
आगे का शेड्यूल भी जारी
एमसीसी ने सिर्फ राउंड-2 ही नहीं, बल्कि आगे के राउंड्स की भी तारीखें घोषित कर दी हैं. राउंड-3 पंजीकरण 24 से 29 सितंबर के बीच होगा. राउंड-3 का परिणाम 3 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. इसके बाद स्ट्रे वेकेंसी राउंड होगा, जिसकी शुरुआत 14 अक्टूबर से होगी और इसका परिणाम 18 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.