Ather ने किया बड़ा धमाका, पेश किया नया स्कूटर, दिवाली में होगा लॉन्च


Last Updated:

Ather Energy ने EL01 कॉन्सेप्ट स्कूटर पेश किया, जो EL प्लेटफॉर्म पर आधारित है. यह 2026 दिवाली तक लॉन्च होगा और महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में बनेगा.

Ather ने किया बड़ा धमाका, पेश किया नया स्कूटर, दिवाली में होगा लॉन्च
नई दिल्ली. Ather Energy ने अपने नए EL स्केलेबल प्लेटफॉर्म के साथ Ather EL01 कॉन्सेप्ट स्कूटर का पेश किया है. EL01 का प्रोडक्शन वर्जन इस नए फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर पर आधारित ब्रांड का पहला प्रोडक्ट होगा, और इसे 2026 के फेस्टिव सीजन तक लॉन्च करने की योजना है. Ather EL प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता का दावा है कि उसका नया EL प्लेटफॉर्म सर्विस इंटरवल को 10,000 किमी तक बढ़ा देगा, जो इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स 5,000 किमी का लगभग दोगुना है. यह असेंबली टाइम को भी 15 प्रतिशत तक कम कर देगा.

ACDC चार्जिंग सिस्टम की शुरुआत
इसके अलावा, नया Ather EL प्लेटफॉर्म एक नए ACDC चार्जिंग सिस्टम की शुरुआत करेगा जिसमें ऑनबोर्ड चार्जर होगा, जिससे व्हीकल को सीधे एक स्टैंडर्ड तीन-पिन घरेलू सॉकेट के जरिए चार्ज किया जा सकेगा. यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. यह स्केलेबल प्लेटफॉर्म अलग अलग स्टाइल और शेप के स्कूटरों को कॉर्डिनेट कर सकता है, जिसमें मैक्सी-स्कूटर से लेकर फैमिली ओरिएंटेड टू-व्हीलर शामिल हैं.

Ather EL Platform

अडवांस इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम
EL प्लेटफॉर्म 2kWh से 5kWh तक की बैटरी पैक के साथ कंपैटिबल है. इसमें एक अडवांस इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम है, जो मूल रूप से CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) का एक ज्यादा अडवांस वर्जन है. जबकि यह नया आर्किटेक्चर Ather के फ्यूचर के प्रोडक्ट्स को बेस ऑफर करेगा, ब्रांड के मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने वर्तमान चेसिस का उपयोग करना जारी रखेंगे.

दीवाली में हो सकता है लॉन्च
डुअल-टोन नीयन और व्हाइट कलर्स में पेंट किया गया, शोकेस किया गया Ather EL01 कॉन्सेप्ट स्कूटर में एक रेक्टैंग्युलर LED हेडलाइट, एक छोटा काला एप्रन, चौड़े हैंडलबार, एक सिंगल-पीस सीट और एक स्लीक LED टेललैंप है जिसमें इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स हैं. Ather EL01 नया EL प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है, जो अगले साल दिवाली के दौरान आ सकता है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि उसके आगामी EL प्लेटफॉर्म आधारित मॉडल महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर स्थित नए मैन्युफैक्चरिंग में बनाए जाएंगे.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

Ather ने किया बड़ा धमाका, पेश किया नया स्कूटर, दिवाली में होगा लॉन्च



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading