यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द

सड़क पर लड़के ने बाइक से किया खतरनाक स्टंट
सड़कों पर कई बार एक्सीडेंट की खबरें देखने को मिल जाती हैं. जिनमें ज्यादातर मामलों में नुकसान छोटे वाहनों को होता है. इसलिए सड़कों पर कार या बाइक चलाते समय सावधानी बरतना काफी जरूरी होता है. लेकिन कई बार हादसा इन वाहनों के चालकों की लापरवाही के कारण भी हो जाता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार सड़क पर बाइक का अगला पहिया हवा में उछालते हुए चला रहा है.
यह भी पढ़ें: Video: तू खाने पर फोकस कर भाई! मालिकों ने चेक की कुत्तों की लॉयल्टी, वीडियो देख आएगी हंसी
वहीं वह कभी दाएं तो कभी बाएं बाइक को झुका कर कट मार रहा है. एक मौक पर पर उसे देख कर लगता है कि उसकी बाइक सामने जा रहे कार से टकरा जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं होता और लड़का सुरक्षित सड़क पार कर जाता है. सोशल मीडिया पर यह खतरनाक स्टंट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इस बेफकूफ़ी के लिए 2 शब्द ? pic.twitter.com/Sk80sm0Wbf
— Jason Bourne (@jasonbourne0101) August 28, 2025
यह भी पढ़ें: बुर्ज खलीफा पहुंच गया राजू कलाकार, खूबसूरत हसीना के साथ वायरल हो रहा वीडियो
लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @jasonbourne0101 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 3.57 लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है ‘इस बेफकूफ़ी के लिए 2 शब्द ? इस पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है ‘2 नहीं मैं 4 कहूँगा और वो इस प्रकार हैं..एक दिन मर जाएगा..’ एक और यूजर ने लिखा है ‘बेशक ये बेवकूफी है पर टैलेंट भी तो देखो.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है ‘देश इन जैसो से ही परेशान है.’
यह भी पढ़ें:Video: गेट पर धमक पड़े दो दरिंदे, वीडियो देखकर ही निकल जाएगा दम! चाहे शर्त लगा लो
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.