इंटरनेट की दुनिया का सबसे बेहतरीन वीडियो! दयालुता का ये रूप देख भर आएंगी आंखें- यूजर्स हुए भावुक

सोशल मीडिया पर आपने कई सारे एक से बढ़कर एक वीडियो देखे होंगे. किसी को देखकर हंसी छूटती होगी तो किसी को देखकर गुस्सा आता होगा. कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर मन करता होगा कि दीवार पर सिर दे मारें. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आपकी आंखों में आंसू और चेहरे पर मुस्कान दोनों एक साथ आ जाएंगे. इस वीडियो में दया और प्रेम का जो मिलन हुआ है वो किसी भी मिलन से बढ़कर है.
रेस्टोरेंट में महिला का झूठा खाना खाने बैठा गरीब बच्चा
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो एक रेस्टोरेंट का है. जहां एक महिला अपनी टेबल पर बैठी खाना खा रही होती है और पीछे एक गरीब बच्चा उसे पीछे से इस उम्मीद में देख रहा होता है कि काश ये महिला अपनी प्लेट में कुछ खाना छोड़ जाए. होता भी यही है, महिला खाना खाकर जैसे ही उठती है और वहां से निकलती है वो भूखा और गरीब बच्चा उसके झूठे खाने को खाने के लिए बड़ी उम्मीद से आगे बढ़ता है लेकिन तभी वहां वेटर आता है और उसे खाना खाने से रोक देता है. इतना ही नहीं, वो वेटर उस बच्चे के आगे से महिला का छोड़ा हुआ खाना भी हटा लेता है.
दयालुता वो है जो दिलों को जोड़ती है और ज़िंदगियाँ बदल देती है..
एक छोटी सी मुस्कान, एक छोटा सा सहारा,
किसी के अंधेरे में भी रोशनी बन सकता है..
❤️ pic.twitter.com/551Kifrbwo
— Saddam Ansari (@SaddamUnfiltere) August 27, 2025
वेटर ने दिया सरप्राइज, खुशी से झूम उठा मासूम
इसके बाद बच्चा भूख से तो मायूस था ही अब किस्मत से भी मायूस हो जाता है और वहां से वापस लौटने लगता है, लेकिन जैसे ही वो लौटने लगता है वैसे ही वही वेटर जिसने उसके आगे से खाना हटाया था एक दम फ्रेश खाना उस बच्चे के लिए लेकर आता है और उसे परोस देता है. जिसके बाद तो मानों बच्चे के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहता. वो वेटर की तरफ उम्मीद से देखता है तो वेटर उसे मुस्कुरा कर इशारा करता है कि हां ये आप ही के लिए है.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को @SaddamUnfiltere नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इंसान के अंदर अगर कोई चीज है तो वो है इंसानियत, इसके बगैर कुछ नहीं है. एक और यूजर ने लिखा…भाई को इसका अज्र जरूर मिलेगा, क्या काम किया है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इंटरनेट का सबसे बेहतरीन वीडियो, मजा आ गया.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.