बड़ा संस्कारी सांप है! फोन में चल रहा था अश्लील गाना, सांप ने जीभ से कर दिया बंद- वीडियो वायरल

जरा सोचिए.. जंगल के बीचों-बीच एक मोबाइल रखा हो. उसमें तेज आवाज में भोजपुरी गाना चल रहा हो. अचानक वहां से गुजरता है एक सांप उसे देखने रुक जाए तो? सबको लगता है कि अब ये फोन से लपेटेगा या फिर भाग जाएगा. लेकिन नहीं सांप वहीं रुककर भोजपुरी गाने का वीडियो देखने लगता है. लेकिन जब उसे गाने की अश्लीलता पसंद नहीं आई तो उसने जो किया उसे देखकर आपका माथा हिल जाएगा. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे और आपके मुंह से एक ही जुमला निकलेगा…वाह कितना संस्कारी सांप है.
गाना पसंद नहीं आया तो सांप ने फोन को जीभ से कर दिया बंद
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि जंगल के बीच एक फोन रखा है. फोन पर भोजपुरी गाना बज रहा है. तभी वहां एक सांप आ जाता है. पहले तो वह फोन के बिल्कुल पास आकर रुकता है और स्क्रीन की तरफ देखता है. मानो गाने का मजा ले रहा हो. लेकिन कुछ ही सेकंड बाद जैसे ही उसे गाना पसंद नहीं आता, वह अपनी पूंछ से फोन का नेविगेशन बटन दबा देता है. इसके साथ ही ऐप बैक हो जाता है और गाना बंद हो जाता है. सांप ने पहले तो स्क्रीन पर नजरें गड़ा दीं, मानो गाना ध्यान से सुन रहा हो. और जब गाना पसंद नहीं आया तो उसने बड़ी सफाई से फोन के नेविगेशन बटन पर क्लिक कर ऐप ही बंद कर दिया. अब सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘संस्कारी सांप’ का खिताब दे रहे हैं.
लगता है नाग बाबा को ये भोजपुरी गाना पसंद नहीं आया, तभी इसने बंद कर दिया🤣
बस यही देखना रह गया था,, pic.twitter.com/yfwiEm5IB3
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) August 25, 2025
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
यूजर्स बोले, बड़ा ही संस्कारी सांप है
वीडियो को @NazneenAkhtar23 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई उसे नागिन सीरियल देखना होगा इसलिए बंद कर दिया, एक और यूजर ने लिखा…ये तो बड़ा संस्कारी सांप है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अरे भाई गजब, सांप को भोजपुरी गाना पसंद नहीं आया.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.