Video: ज्वेलरी शॉप लूटने आए बदमाशों को दुकानदार ने दौड़ाया, ऐसे दिया साहस का परिचय, देखें वीडियो

Karnataka News: कर्नाटक के बेलगावी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ज्वेलरी शॉप में दो बदमाशों ने हथियार के दम पर लूट करने की कोशिश की. पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दुकानदार के चिल्लाने से भागे आरोपी
जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी हेलमेट पहने हुए थे ताकि उनकी पहचान न हो सके. जैसे ही वे दुकान में घुसे, उन्होंने अपने हाथ में मौजूद एक हथियार को दिखाकर दुकानदार को डराने की कोशिश की. उनका मकसद था कि सोना और नकदी लूटकर वहां से फरार हो जाएं.
jewellery shop theft | ಹಾಡಹಗಲೇ ಗನ್ ತೋರಿಸಿ ಚಿನ್ನದಂಗಡಿ ದರೋಡೆಗೆ ಯತ್ನ | Belagavi
.
.
.
.
.#robbery #theft #jewelleryshop #belagavi #chikkodi pic.twitter.com/kUco9BQTel
— Sanjevani News (@sanjevaniNews) August 26, 2025
लेकिन घटनाक्रम उनके प्लान के अनुसार नहीं चला. जैसे ही एक बदमाश ने बंदूक जैसी दिखने वाली चीज़ दिखाकर दुकानदार को धमकाया, वैसे ही दुकानदार ने हिम्मत दिखाई और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. दुकानदार की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. इससे दोनों बदमाश घबरा गए और बिना कुछ लूटे ही वहां से भाग निकले.
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना वीडियो
अगर दुकानदार डर जाता और शोर न मचाता तो बदमाश शायद बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल हो जाते. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और बदमाशों की पहचान करने के लिए CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बेलगावी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जानकारी पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग दुकानदार की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उसकी सूझबूझ से एक बड़ी लूट टल गई.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.