देखते ही देखते पानी में समा गया पिकअप ट्रक! हिमाचल से सामने आया तबाही का खौफनाक मंजर- वीडियो वायरल

देश के पहाड़ी इलाकों में इस बार मानसून भयंकर तबाही लेकर आया है. शिमला, उत्तरकाशी और पहाड़ी इलाकों के ना जाने कितने हिस्से भयंकर बाढ़ और बादल फटने की भेंट चढ़ गए. अब एक और विनाशकारी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि हिमाचल प्रदेश का बताया जा रहा है. यहां एक पिकअप ट्रक सड़क पर खड़े खड़े ही नदी के भयंकर बहाव की भेंट चढ़ गया. वीडियो जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. इंटरनेट पर यूजर्स इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और डरते हुए चिंता जता रहे हैं.
भयानक बाढ़ की भेंट चढ़ा पिकअप ट्रक
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पिकअप ट्रक सड़क पर खड़ा है, सड़क किनारे ही बाढ़ का भयावह मंजर है. पहाड़ी सड़क होने की वजह से ये और भी ज्यादा खतरनाक दिखाई दे रही है. इतने में ये बाढ़ अपना विकराल रूप दिखाती है और सड़क को अपने साथ बहा ले जाती है. सड़के साथ पिकअप ट्रक भी भारी तबाही में बह जाता है. पानी में बहता पिकअप ट्रक ऐसा लगता है जैसे समुद्र में मक्खी तैर रही हो. नजारा वाकई में काफी डरावना और विकराल है, इसे देखने के बाद आपको नींद नहीं आने वाली.
🚨Nature’s wrath, Nature is seen in its fierce form in Himachal Pradesh at this time, the Beas river is flowing in its furious form, on the left bank of Manali, a pickup parked on the roadside was swept away in the water in seconds pic.twitter.com/UVZdwgprQX
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) August 27, 2025
पहाड़ों में जारी है तबाही का दौर, मानसून मचा रहा गदर
आपको बता दें कि हिमाचल समेत कई सारे पहाड़ी इलाको में भारी बारिश से तबाही मची हुई है. हाल ही में वैष्णों देवी यात्रा को भी भारी बारिश के चलते रोक दिया गया है. इस दौरान कई श्रद्धालु लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है.पिछले ही दिनों उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी जन-धन हानि हुई थी जिसके बाद लगातार पहाड़ों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसके बाद यूजर्स भी काफी परेशान हैं.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
घबरा गए यूजर्स
वीडियो को @Deadlykalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…प्रकृति के क्रोध के आगे बड़े बड़े सूरमा पानी भरते हैं और उसी पानी में बह जाते हैं. एक और यूजर ने लिखा…नाश हो गया है, लोग बेघर हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…काफी डरावना और भयावह दृश्य है भाई, मेरे को रोंगटे खड़े हो गए.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.