रिश्तेदार हैं या लुटेरे? दूल्हे ने लुटाए पैसे तो भूखों की तरह टूट पड़े लोग, गिरते गिरते बची दुल्हन- वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. वीडियो किसी शादी समारोह का है जहां दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर जाने की तैयारी में हैं. दुल्हन सजी-धजी खड़ी होती है और दूल्हा बड़े शान से जेब से 100-100 के नोट निकालता है. नोट निकालते ही दूल्हा अपनी दुल्हन पर प्यार जताने के अंदाज में उन्हें वारने लगता है. लेकिन यहां मामला प्यार से ज्यादा पैसों पर आ अटकता है. जैसे ही नोट हवा में उड़ते हैं वैसे ही वहां मौजूद मेहमानों का असली चेहरा सामने आ जाता है. वीडियो देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि ये मेहमान हैं या लुटेरे?
शादी में आए मेहमानों ने पैसे लूटने के चक्कर में गिरा दी दुल्हन?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा जैसे ही नोटों की गड्डी खोलता है, चारों तरफ खड़े मेहमानों की आंखों में चमक आ जाती है. दूल्हा दुल्हन को नोटों से वारता है लेकिन नोटों की उड़ान ने तो मेहमानों को पागल बना दिया. दूल्हा समझ रहा था कि सब उसकी शान-ओ-शौकत पर तालियां बजाएंगे लेकिन लोग तो दुल्हन-दूल्हा सबको भूलकर नोट लूटने में जुट गए. कोई नीचे झुककर पैसे बटोरने लगा तो कोई हवा में उछलते नोट पकड़ने लगा. हालत तो यहां तक हो गई कि दुल्हन के ठीक सामने गिरे नोट उठाने के लिए कुछ मेहमान उसे तक साइड करने लगे.
Ristedar ❎ Lootere ✅ pic.twitter.com/R4bfh3PKAR
— Wednesday (@Shizukahuji) August 26, 2025
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
इस दौरान दुल्हन की हालत बड़ी मजेदार हो जाती है. बेचारी नोटों की लूट-मार में गिरते-गिरते बचती है और उसे दूल्हा संभाल लेता है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है “ये शादी थी या मनी हीस्ट का लाइव शो”, तो कोई बोला “दुल्हन तो साइड हो गई, पैसे ही असली दुल्हन बन गए”. एक यूजर ने तो मजाक में लिख दिया “इतनी मेहनत से सज-धजकर आई थी दुल्हन, लेकिन नोटों ने सारा ग्लैमर छीन लिया”. वीडियो को @Shizukahuji नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.