कार में आई खराबी तो वकील ने शाहरुख खान और दीपिका पर करा दी FIR- सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए मजे

कार में आई खराबी तो वकील ने शाहरुख खान और दीपिका के खिलाफ दर्ज कराई FIR
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के अनुसार एडवोकेट कीर्ति सिंह ने भरतपुर के मथुरा गेट थाना में एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें कहा गया कि उन्होंने साल 2022 में एक कार खरीदी थी. खरीद से पहले कंपनी ने उन्हें कार का कोटेशन भेजा था और इसके बाद कंपनी का एक प्रतिनिधि उनके घर भी आया था. कार की कीमत पर सहमति बनने के बाद सौदा पक्का हुआ और इस दौरान कीर्ति सिंह ने 51 हजार रुपये एडवांस के रूप में दिए, जबकि बाकी रकम 10,03,699 रुपये का लोन लेकर चुकाई गई. कार खरीदने के बाद कंपनी वालों ने कहा कि आप कार चलाओ कोई समस्या नहीं होगी और कोई दिक्कत आती है तो हम जिम्मेदार बैठे हैं. लेकिन कार खरीदने के कुछ वक्त बाद ही इसमें समस्याएं आने लगीं. आपको बता दें कि कार ह्यूंदै की अल्काजार है जिसे लेकर सारा विवाद हुआ है.
लगभग 24 लाख कीमत और बार बार आ रही ये खराबी
कीर्ति सिंह ने 23 लाख 97 हजार और 353 रुपये में कार ली थी, लेकिन ओवरटेक करते वक्त अचानक कार की स्पीड बढ़ाने पर केवल आरपीएम बढ़ जाते हैं. इसके अलावा कार बाईब्रेट करने लगती है और कार की रफ्तार जस की तस ही रह जाती है. बताया जा रहा है कि कार में बार बार चेक इंजन लाइट भी आती है. इसकी शिकायत लेकर कंपनी वालों से जब बात हुई तो उनका कहना था कि ये मैन्युफैक्चरिंग डिफॉल्ट है जो सही किया ही नहीं जा सकता. इसके बाद वकील ने कंपनी के जिम्मेदारों समेत कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर भी एफआईआर दर्ज करा दी.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये मामला वायरल हुआ तो यूजर्स ने इसे लेकर जमकर रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा…इन कार कंपनी वालों पर भरोसा करना ही नहीं चाहिए. एक और यूजर ने लिखा…जिस कंपनी का प्रतिनिधी आपके घर आकर जबरदस्ती करे तो समझो माल नहीं बिक रहा इसलिए आपको चेपा जा रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..ये ह्यूंदै कंपनी का मामला है.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.