गाय ने अचानक खोया आपा और महिला पर कर दिया जानलेवा हमला! सींग घुसाए, दीवार में घुसाया- डरा रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन इन दिनों जो क्लिप वायरल हो रही है उसने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक अधेड़ महिला सड़क किनारे से गुजर रही होती है. महिला ने साड़ी पहन रखी होती है और वो बिल्कुल सामान्य ढंग से अपने रास्ते पर चल रही होती है. लेकिन तभी वहां मौजूद गाय अचानक बेकाबू हो जाती है और सीधे महिला पर टूट पड़ती है. वायरल वीडियो लोगों को डरा रहा है और सवाल खड़े कर रहा है कि कब तक लोग आवारा जानवरों के हमले का शिकार होते रहेंगे.
गाय ने किया महिला पर हमला
वीडियो में देखा जा सकता है कि गाय महिला को सींग से उछालकर पहले तो जमीन पर पटक देती है. महिला संभल भी नहीं पाती कि गाय उसे घसीटते हुए घर की दीवार में घुसाने की कोशिश करती है. यह नजारा इतना डरावना था कि आसपास मौजूद लोग भी एक पल के लिए सहम जाते हैं. महिला दर्द से कराहने लगती है और वहां अफरा-तफरी मच जाती है.
यहाँ लोग कहें गे माता जी नाराज़ हैं।
पर सच ये है की दुनियाँ के किसी विकसित देश में आवारा पशु को ऐसे सड़क पर घूमने की इजाज़त नहीं है चाहे वो गाय हो भैंस हो कुत्ता हो या ऊँट।pic.twitter.com/vUtoqgyXpZ
— Karishma Aziz (@KarishmaAziz_) August 25, 2025
दौड़कर बचाने आया शख्स
गनीमत रही कि कुछ ही देर में आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं. एक शख्स महिला को बचाने के लिए सीधे गाय के सामने आ जाता है. लेकिन गाय का गुस्सा इतना बढ़ चुका था कि वह उस शख्स पर भी टूट पड़ती है. देखते ही देखते गाय उसे भी सींग से मारने की कोशिश करती है, मगर बहादुरी दिखाते हुए वह शख्स गाय के सींग पकड़ लेता है और बड़ी मुश्किल से उसे साइड कर देता है. इसी बीच अन्य लोग महिला को वहां से सुरक्षित निकाल लेते हैं.
यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…आवारा जानवरों को शेल्टर भेजा जाए. एक और यूजर ने लिखा…दूध देना बंद करते ही इनके मालिक इन्हें आवारा छोड़ देते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई को दिल से सलाम जिसने जान पर खेलकर महिला की जान बचाई.
यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.