आवारा कुत्ते और मुर्गे में हुई गला काट लड़ाई, मार देखकर घबरा गए सोशल मीडिया यूजर्स

Viral News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक गली में आवारा कुत्ते और मुर्गे के बीच हुई अनोखी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में मुर्गा कुत्ते पर लगातार चोंच और पंजों से वार करता दिखाई दे रहा है, जबकि कुत्ता अपनी रक्षा में जुटा हुआ दिखाई दे रहा है. काफी देर तक चली इस लड़ाई को आखिरकार स्थानीय लोगों ने दोनों को अलग करके शांत कराया.
आस-पास के लोग इस अनोखी लड़ाई को देखते रहे
यह घटना मुरादाबाद के एक आवासीय इलाके की गली में हुई, जहां एक आवारा कुत्ता और एक मुर्गा आपस में बुरी तरह भिड़ गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुर्गा बेहद गुस्से में है और कुत्ते पर लगातार वार कर रहा है. मुर्गे के पंजों और चोंच के वार से कुत्ता परेशान होता दिख रहा है, लेकिन वह भी अपनी रक्षा में जुटा हुआ है. इस दौरान वीडियो में देखा गया है कि आस-पास के लोग इस अनोखी लड़ाई को देखते रहे, लेकिन काफी देर बाद उन्होंने दोनों को अलग किया.
कई यूजर्स ने मुर्गे की बहादुरी की तारीफ की
वीडियो में यह भी साफ दिखाई दे रहा है कि मुर्गा कुत्ते को पीछे धकेलने में सफल रहा और कुत्ता कई बार पीछे हटता हुआ नजर आया. हालांकि, कुत्ते ने भी मुर्गे पर वार करने की कोशिश की, लेकिन मुर्गा की तीव्रता और आक्रामकता के आगे वह ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इस अनोखी लड़ाई को देखकर हैरान हैं. कई यूजर्स ने मुर्गे की बहादुरी की तारीफ की. इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और यह लगातार वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: स्पाइडर-मैन का कट गया 15000 का चालान, पुलिस ने जब्त की बाइक, वीडियो वायरल
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.