flipkart black membership copied amazon prime offer 1 year free youtube premium and other benefits know price-अमेज़न प्राइम को देखा देखी फ्लिपकार्ट भी लाया Black मेंबरशिप, 1 साल के लिए फ्री मिलेगा YouTube Premium और…


ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने भारत में अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. इस मेंबरशिप को फ्लिपकार्ट Black नाम दिया गया है. ये प्लान सीधे-सीधे Amazon Prime को टक्कर देगा. इस मेंबरशिप के साथ ग्राहकों को कई खास फायदे मिलेंगे जैसे कि एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स, पहले सेल एक्सेस, प्रायोरिटी कस्टमर सपोर्ट और सबसे बड़ा फायदा इसमें एक साल का YouTube Premium फ्री सब्सक्रिप्शन है.

फ्लिपकार्ट ब्लैक की असली कीमत 1,499 रुपये एक साल के लिए है. लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे सिर्फ 990 रुपये सालाना कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस फ्लिपकार्ट के मौजूदा VIP प्लान जो कि 799 रुपये/साल है और फ्लिपकार्ट प्लस प्रोग्राम से ऊपर रखा गया है.

प्लान में मिलेंगे कौन-कौन से फायदे?
YouTube Premium फ्री (1 साल): इस प्लान का सबसे बड़ा हाईलाइट 1,490 रुपये वाला YouTube Premium सब्सक्रिप्शन है. इसमें यूज़र्स को Ad-free वीडियो, Background Play और ऑफलाइन डाउनलोड जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

SuperCoins रिवॉर्ड्स: हर फ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट Minutes ऑर्डर पर 5% 100 रुपये तक SuperCoins कैशबैक मिलेगा.

इसमें हर महीने अधिकतम 800 सुपरकॉइन्स कमाने का मौका दिया जाएगा.

सुपरकॉइन्स को कैश डिस्काउंट या कैशबैक में बदला जा सकता है.

सुपरकॉइन्स ट्रांजैक्शन पर अडिशनल 5% 1,000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा.

शॉपिंग बेनिफिट्स: इसमें प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स पर खास डील्स मिल जाएगी. साथ ही फ्लिपकार्ट सेल इवेंट्स में जल्दी एंट्री भी ली जा सकेगी.

कस्टमर सर्विस: 24×7 प्रायोरिटी कस्टमर सपोर्ट.

ट्रैवल बेनिफिट्स के तौर पर इसमें Cleartrip पर फ्लाइट कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग सिर्फ ₹1 में हो जाएगी.

Amazon Prime से मुकाबला
फ्लिपकार्ट के इस प्लान को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि Black प्लान को लाकर कंपनी सीधा-सीधा Amazon Prime को टक्कर दे रही है. अमेज़न प्राइम की कीमत भी 1,499 रुपये/साल है, जिसमें Prime Video, Prime Music और जल्दी सेल एक्सेस जैसे फायदे मिलते हैं. लेकिन हाल ही में Prime Video पर विज्ञापन शुरू हो गए हैं. इसी का फायदा उठाते हुए फ्लिपकार्ट, YouTube Premium के एड-फ्री स्ट्रीमिंग फीचर को अपने बड़े USP के तौर पर पेश कर रहा है. अब देखना ये है कि क्या ये अमेज़न प्राइम जितना पॉपुलर हो पाता है या नहीं.



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading