TikTok back in India | TikTok India ban | TikTok return news | TikTok app status – TikTok भारत में आ रहा है क्या? या नहीं आ रहा? आखिर सच क्या है… जानिए

TikTok back in India: जब से भारत और चीन के बीच जमी रिश्तों की बर्फ पिघलना शुरू हुई है, तब से ही यह कयास लगाया जा रहा है कि शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) वापस आ रहा है. कई लोगों ने तो यह दावा तक कर दिया कि प्लेटफॉर्म का होमपेज अब बिना वीपीएन (VPN) के दिख रहा है. अब सवाल है कि टिकटॉक सच में आ रहा है या फिर ये सिर्फ अफवाहें हैं. चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

कई यूज़र्स और कुछ मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स ने यह दावा किया कि टिकटॉक वापस भारत आ रहा है, लेकिन हक़ीकत इससे अलग है. सच्चाई यह है कि चीन की कंपनी बाइटडांस (ByteDance) के मालिकाना हक वाले इस शॉर्ट वीडियो ऐप पर जो बैन साल 2020 में लगा था, वह आज भी जारी है. और तो और सरकार की इसे हटाने की कोई योजना अभी तक तो नहीं है. (Image – Canva)

TikTok पर बैन क्यों लगा था : टिकटॉक पर तब बैन लगाया गया था जब भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया था. उस दौरान केंद्र सरकार ने आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत कुल 59 चीनी ऐप्स पर रोक लगाई थी. वजह यह थी कि इन ऐप्स को देश की सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी के लिए खतरा माना गया. साफ शब्दों में कहें तो, इन ऐप्स पर यह शक था कि ये भारतीय यूज़र्स के निजी डाटा को सुरक्षित नहीं रख रहे. (Image – Canva)

अब TikTok चला तो किसने देखा? हाल ही में कुछ यूज़र्स ने दावा किया कि वे बिना वीपीएन इस्तेमाल किए टिकटॉक का होमपेज खोल पा रहे हैं. इसके बाद लोगों ने यह मान लिया कि टिकटॉक की वापसी हो रही है. यह स्थिति भारत-चीन के बीच चल रही कूटनीतिक बातचीत के समय सामने आई, इसलिए चर्चा को और बल मिला. लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने यह साफ कर दिया कि टिकटॉक अब भी भारत में प्रतिबंधित है और इसे लेकर जो खबरें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह भ्रामक हैं. (Image – Canva)

मंत्रालय ने नहीं किया अनब्लॉक: मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार ने टिकटॉक को न तो अनब्लॉक किया है और न ही ऐसा कोई कदम उठाया गया है. इसके साथ ही टिकटॉक की मालिकाना कंपनी बाइटडांस ने भी बयान जारी कर यह स्पष्ट किया कि भारत सरकार ने उनकी सेवा को बहाल नहीं किया है और वे सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं. टिकटॉक की ओर से भी साफ कहा गया कि कंपनी ने भारत में अपनी सेवा फिर से शुरू करने की कोई कोशिश नहीं की है. (Image – Canva)

तो लोगों को कैसे दिखा टिकटॉक का होमपेज? जहां तक टिकटॉक के अचानक दिखने की बात है, विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ. नेटवर्क स्तर पर हुई इस समस्या की वजह से थोड़ी देर के लिए वेबसाइट खुल गई थी, जैसे कि 2022 में भी कुछ इंटरनेट प्रदाताओं की गड़बड़ी से बंद वेबसाइटें अचानक चालू हो गई थीं. (Image – Canva)

हालांकि टिकटॉक की वेबसाइट थोड़ी देर के लिए खुल गई थी, लेकिन ऐप अब भी गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर मौजूद नहीं है. जिन लोगों ने होमपेज खोला, उन्हें अन्य पेजों पर एरर मैसेज मिला, जिसमें साफ लिखा था कि यह सेवा आपके देश या क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है. (Image – Canva)
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.