खेल दिखा रहे सपेरे के बेटे को ही काट खाया सांप! दर्द से छटपटाने लगा मासूम- वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. यह वीडियो किसी मोहल्ले की गली का है जहां एक सपेरा अपने पारंपरिक अंदाज में लोगों को सांप का खेल दिखा रहा था. उसके सामने दो टोकरी रखी थीं और दोनों में मौजूद थे जहर से भरे खतरनाक कोबरा. एक तरफ बीन की आवाज पर कोबरा फन उठाकर लहरा रहा था तो दूसरी ओर दूसरा सांप अचानक टोकरी से बाहर निकलकर इधर-उधर घूमने लगा. देखने वाले हैरान थे लेकिन असली हादसा तब हुआ जब सपेरे के बच्चे ने खेल-खेल में उस सांप को हाथ में पकड़ने की कोशिश की. कुछ ही पलों में नजारा तमाशे से त्रासदी में बदल गया.

कोबरा को रस्सी की तरह उठा खेल रहे थे सपेरे के बच्चे

वीडियो की शुरुआत में सपेरा अपने दोनों सांपों के साथ गली में बैठा नजर आता है. बीन की धुन पर एक कोबरा टोकरी से बाहर निकलता है और फन उठाकर लहराने लगता है. वहीं दूसरी टोकरी से निकला कोबरा जमीन पर घूमता रहता है. लोग हैरानी से तमाशा देखते रहते हैं और बच्चे भी इस नजारे को देखने के लिए आगे आ जाते हैं. इसी दौरान सपेरे के दो बच्चे आगे बढ़ते हैं. वे बिना डरे सांप को हाथ से पकड़कर उठाने लगते हैं. देखने वालों के लिए यह और भी हैरतअंगेज पल था कि इतने छोटे बच्चे इतने खतरनाक सांपों को बिना किसी झिझक के हाथ से छू रहे हैं. जैसे ही सांप गली से दूर जाने लगता है तो बच्चे खड़े होकर उसे किसी रस्सी की तरह पकड़कर हवा में लटकाते हैं.

सांप ने डसा तो दर्द से तड़पने लगा मासूम

यही खेल उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हो जाता है. अचानक मौका पाते ही कोबरा सपेरे के छोटे बेटे को फन मार देता है. पल भर में बच्चा जहर भरी काट का शिकार हो जाता है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि डसे जाने के बाद बच्चा दर्द से छटपटाने लगता है और जमीन पर तड़पने लगता है.जैसे ही यह हादसा होता है, सपेरा फौरन अपनी जगह से कूदकर बच्चे की ओर भागता है.

वह तेजी से सांप को पकड़कर बच्चे से अलग करता है. भीड़ में खड़े लोग भी दहशत में आ जाते हैं और चारों ओर अफरा-तफरी मच जाती है. हालांकि वीडियो अचानक यहीं खत्म हो जाता है और उसके बाद बच्चे की हालत क्या हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई… आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स 

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट…कुछ हैरान तो कुछ भड़के

वीडियो को Abhishek Golu Srivastava नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अरे ये लोग सांप के जहर वाले दांत तोड़ देते हैं. एक और यूजर ने लिखा…सांप को रस्सी समझा था, आ गया स्वाद. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इस तरह के लोगों को जेल भेजो जो इस तरह से मौत से मजाक करते हैं.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading