iphone 17 series launch date revealed on apple tv by mistake later removed- iPhone 17 सीरीज़ कब होगी लॉन्च? ऐपल ने गलती से किया रिवील, जल्द खत्म होगा इंतजार


Last Updated:

Apple iPhone 17 सीरीज 9 सितंबर 2025 को लॉन्च हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी मॉडल भारत में बनाए जा रहे हैं. जानें फीचर्स और लॉन्च डेट….

gogole-serarch-btn

iPhone 17 की कब है लॉन्चिंग? ऐपल ने गलती से किया रिवील, जल्द खत्म होगा इंतजार17 सीरीज़ सितंबर की इस तारीख को आ सकता है.
ऐपल की अगली iPhone 17 सीरीज को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ऐपल TV ऐप पर हुई एक गलती ने लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप पर गलती से शेयर हुई एक पोस्ट में हिंट मिला है कि ऐपल का 2025 हार्डवेयर इवेंट 9 सितंबर को आयोजित होगा.

X (पहले Twitter) पर ‘Apple Leaker’ नाम के टिप्स्टर ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें ऐपल का ग्लोइंग लोगो और पर्पल थीम वाला बैकग्राउंड दिखाई दे रहा था. ये विजुअल ऐपल के पिछले मैकबुक एयर वॉलपेपर की तरह लग रहा है.

अगर ये लीक सही साबित होता है, तो सितंबर 2025 का ये इवेंट बेहद खास होगा. उम्मीद है कि इसमें iPhone 17 सीरीज, नए Apple Watch मॉडल्स और अपग्रेडेड AirPods पेश किए जाएंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल होगा, जिसमें iPhone 17,iPhone 17 Air,iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे.

इन सभी में अगली पीढ़ी का A19 चिपसेट होगा, जो बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी देने का वादा करता है. इसके अलावा, iOS 26 अपडेट भी लॉन्च होने की रिपोर्ट है, जिसमें कई AI-ड्रिवन फीचर्स जोड़े जाएंगे.

भारत में बनेगा नया iPhone 17
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल पहली बार अपनी iPhone 17 सीरीज को भारत में बना रहा है. कंपनी देश में पांच फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन कर रही है, जिनमें दो नए प्लांट हाल ही में शुरू हुए हैं. खास बात ये है कि इस बार iPhone 17 के सभी मॉडल भारत में ही तैयार होंगे.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

iPhone 17 की कब है लॉन्चिंग? ऐपल ने गलती से किया रिवील, जल्द खत्म होगा इंतजार



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading