motorola razr 60 brilliant collection swarovski crystal on phone moto buds loop earbuds launching on 1 september- Motorola के इस फोन में जड़े होंगे हीरे, 1 सितंबर को होगी भारत में एंट्री, लुक है एकदम एक नंबर


Last Updated:

मोटोरोला 1 सितंबर को भारत में Razr 60 और Moto Buds Loop का Swarovski Crystal Edition लॉन्च करने जा रहा है. जानें इनके फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में पूरी जानकारी…

gogole-serarch-btn

Motorola के इस फोन में जड़े होंगे हीरे, 1 सितंबर को होगी भारत में एंट्रीSwarovski Crystal Edition लॉन्च होने वाला है.
मोटोरोला ने हाल ही में Swarovski क्रिस्टल से सजा हुआ अपना मोटो Razr 60 क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन और Moto Buds Loop ओपन-ईयर ईयरबड्स को लॉन्च किया था. इन्हें पहले चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया गया था और अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि ये दोनों प्रीमियम डिवाइस भारत में भी लॉन्च होने वाले हैं. ये खास एडिशन ‘Brilliant Collection’ के नाम से पेश किया जाएगा और Pantone Ice Melt कलरवे में उपलब्ध होगा, जिसमें Swarovski क्रिस्टल का बेहतरीन टच देखने को मिलेगा.

मोटोरोला ने ऑफिशियल तौर पर ऐलान कर दिया है कि मोटो Razr 60 Brilliant Collection और Moto Buds Loop भारत में 1 सितंबर को लॉन्च होंगे. कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इनके लिए एक माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है, जिससे यह साफ है कि इनका एक्सक्लूसिव सेल वहीं से होगा. आइए जानते हैं दोनों किन फीचर्स के साथ आएंगे…

कैमरे के मामले में भी यह प्रीमियम फील देगा, जहां 32MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा, जबकि पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. मौजूदा Razr 60 भारत में 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए 49,999 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन Swarovski एडिशन की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है.

Moto Buds Loop Brilliant कलेक्शन स्पेसिफिकेशंस
मोटो बड्स लूप Swarovski Edition भी स्टैंडर्ड मॉडल की ही तरह प्रीमियम साउंड एक्सपीरिएंस के साथ आएगा. इसमें Bose ट्यूनिंग दी गई है, जो ऑडियो क्वालिटी को और बेहतरीन बनाती है. कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स 37 घंटे तक की बैटरी लाइफ देंगे.

इसके अलावा इसमें CrystalTalk AI और Moto AI जैसी स्मार्ट ऑडियो फीचर्स मौजूद होंगे, जो कॉलिंग और म्यूजिक लिसनिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाएंगे. ग्लोबल मार्केट में इसे $299 (लगभग 26,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है और भारत में भी इसकी कीमत इसी रेंज में होने की उम्मीद है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

Motorola के इस फोन में जड़े होंगे हीरे, 1 सितंबर को होगी भारत में एंट्री



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading