AC discount online buy these branded Air conditioner at half price due to off season grand sale-सीजन खत्म होने से पहले ही आधे हो गए ब्रांडेड AC के दाम, भरा पड़ा है स्टॉक, छूट देख मच गई लूट


Last Updated:

अगर आप अगले सीजन के लिए सस्ते में एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर तगड़ी छूट दी जा रही है. ग्रैंड होम अप्लायंस सेल में एसी पर बढ़ियां छूट दी जा रही है.

gogole-serarch-btn

सीजन खत्म होने से पहले ही आधे हो गए ब्रांडेड AC के दाम, भरा पड़ा है स्टॉकAC पर पाएं डिस्काउंट.
फ्लिपकार्ट पर ग्रैंड होम अप्लायंस सेल चल रही है. सेल में ग्राहकों को 75% तक के डिस्काउंट पर टीवी और बाकी अप्लायंस खरीदने का मौका मिल रहा है. सेल में ग्राहक अगर HDFC बैंक कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो 2,100 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. एसी का सीजन अब धीरे-धीरे जा रहा है, तो ऐसे में सेल में मिलने वाले ऑफर की बात करें तो ऑफ सीजन को देखते हुए इन्हें काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए जानते हैं कौन से एसी पर कितने की छूट मिल रही है.

MarQ by Flipkart पर हॉट डील दी जा रही है. सेल पेज से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के 2025 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 46% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इसकी असल कीमक 51,999 रुपये बताई जा रही है, लेकिन ऑफर के तहक इसे सिर्फ 27,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इसपर 5,100 रुपये की छूट पाई जा सकती है.

Godrej 2025 मॉडल 5 इन 1 कन्वर्टेबल कूलिंग 1.4 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर हेवी ड्यूटी कूलिंग एसी को 31% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस एसी की असल कीमत 43,900 रुपये है, लेकिन ऑफर के बाद इसे सिर्फ 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज के तहत इसे 5100 रुपये और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है.

Lloyd Stellar 6 इन 1 कन्वर्टेबल 2025 मॉडल 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 45% की छूट पर खरीदा जा सकता है. इसकी असल कीमत बैनर पर 81,990 रुपये बताई जा रही है, लेकिन ऑपर के तहत इसे 44,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इसे 11,600 रुपये की छूट पर पाया जा सकता है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

सीजन खत्म होने से पहले ही आधे हो गए ब्रांडेड AC के दाम, भरा पड़ा है स्टॉक



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading