red magic 11 pro soon launching spotted on geekbench listing shows model number features revealed- 16GB RAM और 120W चार्जिंग के साथ आ रहा है ये नया ‘Magic’ फोन, लिस्टिंग में आ गया सामने


Last Updated:

Red Magic 11 Pro गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है, जिसमें Snapdragon 8 Elite 2 SoC, Android 16 और 16GB RAM की जानकारी मिली है. ये फोन Red Magic 10 Pro का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा और जल्द लॉन्च हो सकता है.

gogole-serarch-btn

16GB RAM और 120W चार्जिंग के साथ आ रहा है ये नया ‘Magic’ फोन, फीचर्स लीकPhoto: Red magic 10 Pro
ZTE के सब-ब्रांड Nubia का अगला फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 11 Pro जल्द लॉन्च हो सकता है. ये फोन हाल ही में गीकबेंच डेटाबेस पर Nubia NX809J मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है. लिस्टिंग से हिंट मिलता है कि यह डिवाइस लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 SoC प्रोसेसर से लैस होगा. इसके अलावा इसमें Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम और 16GB RAM मिल सकती है, जो इसे एक पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन बनाता है.

गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक Red Magic 11 Pro ने सिंगल-कोर टेस्ट में 3,309 और मल्टी-कोर टेस्ट में 10,742 अंक हासिल किए हैं. इसमें आठ-कोर CPU होगा, जिसमें दो कोर 4.19GHz और छह कोर 3.63GHz पर क्लॉक्ड हैं. मदरबोर्ड का कोडनेम ‘canoe’ है, जो आने वाले Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट से जुड़ा माना जा रहा है. इस चिपसेट को Qualcomm अगले महीने होने वाले Snapdragon Summit में लॉन्च करेगा.

कैमरे के तौर पर इसमें 50 मेगापिक्सल का OmniVision OV50E40 सेंसर और 16MP अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा था. फोन में पावर के लिए 6,500mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद था. ग्लोबल मार्केट में इसे दिसंबर 2024 में $649 (लगभग ₹55,000) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.

माना जा रहा है कि नया Red Magic 11 Pro अपने पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस, अपग्रेडेड प्रोसेसर और स्मूद मल्टीटास्किंग अनुभव देगा. एंड्रॉयड 16 और Snapdragon 8 Elite 2 के साथ ये फोन आने वाले समय में हाई-एंड गेमिंग स्मार्टफोन की कैटेगरी में सबसे पावरफुल ऑप्शन में से एक हो सकता है. हालांकि फोन के असल फीचर्स और कीमत तो ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही मालूम होगी.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

16GB RAM और 120W चार्जिंग के साथ आ रहा है ये नया ‘Magic’ फोन, फीचर्स लीक



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading