Shani Sadesati Most Painful Phase: मीन के बाद इस राशि पर शुरू होगा शनि साढ़ेसाती का सबसे कष्टदायी चरण, इन उपायों से मिलेगी राहत


शनि साढ़ेसाती का सबसे कष्टदायी चारण
शनि साढ़े साती के तीन चरण होते हैं और हर चरण की समय अवधि ढाई साल की होती है। इस समय मेष राशि वालों पर इसका पहला चरण, मीन वालों पर दूसरा तो कुंभ वालों पर इसका तीसरा चरण चल रहा है। ज्योतिष अनुसार साढ़ेसाती के प्रथम चरण में शनि जातक के मस्तक पर रहता है जिससे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो वहीं दूसरा चरण सबसे ज्यादा कष्टदायी माना जाता है। जबकि तीसरे चरण में वाद-विवाद से बचने की जरूरत होती है। चलिए जानते हैं आने वाले समय में किस राशि पर साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण शुरू होने वाला है।
इस राशि पर शुरू होगा शनि साढ़ेसाती का सबसे मुश्किल चरण
शनि 3 जून 2027 में जैसे ही मेष राशि में प्रवेश करेंगे वैसे ही इस राशि के जातकों पर शनि साढ़ेसाती का सबसे कष्टदायी चरण शुरू हो जाएगा। वहीं मीन राशि पर इसका आखिरी चरण तो वृषभ राशि वालों पर इसके प्रथम चरण की शुरुआत होगी।
शनि साढ़ेसाती का दूसरा चरण क्यों माना जाता है सबसे कष्टदायी?
शनि साढ़ेसाती का दूसरा चरण सबसे ज्यादा कष्टदायी इसलिए माना जाता है क्योंकि इस चरण में साढ़े साती अपनी चरम सीमा पर होती है। जिस वजह से इस दौरान व्यक्ति को व्यवसायिक तथा पारिवारिक जीवन में उतार-चढाव का सामना करना पड़ता है। इस अवधि में रिश्तेदारों से कष्ट प्राप्त होते है। धन-संपति से जुड़े मामले में नुकसान की संभावना रहती है। मित्रों का सहयोग कम मिल पाता है और व्यक्ति आर्थिक परेशानियां से भी घिरा रहता है।
साढ़ेसाती से बचने के उपाय
- साढ़े साती के दौरान प्रत्येक शनिवार को भगवान शनि की पूजा करनी चाहिए।
- ज्योतिषीय सलाह लेने के बाद नीलम जैसे रत्न पहन सकते हैं।
- शनिवार के दिन शनि चालीसा के साथ हनुमान चालीसा का भी पाठ करना चाहिए।
- अपने दाहिने हाथ की बीच वाली उंगली में लोहे की अंगूठी पहनें जो घोड़े की नाल से बनी होनी चाहिए।
- जरूरतमंद लोगों को भोजन और वस्त्र आदि दें।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
यह भी पढ़ें:
मंगलवार के दिन इन 9 कार्यों को करना है वर्जित, तीसरा वाला काम तो भूलकर भी न करें
Shani Amavasya 2025: 23 अगस्त को है शनि अमावस्या, अनजाने में भी न करें ये 5 गलतियां
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.