apple iphone 17 series and ios 26 coming soon adaptive feature is unique know benefits- आईफोन में आ रहा है ऐसा खास फीचर जिससे बढ़ जाएगी बैटरी लाइफ, अगले महीने आ रहा है बड़ा अपडेट

iOS 26 में सबसे खास फीचर है Adaptive Power. ये एक AI बेस्ड पावर सेविंग सेटिंग है, जो iPhone की बैटरी लाइफ को खासतौर पर हाई यूज़ेज के समय बढ़ाने का काम करती है. अभी तक iPhone यूज़र्स बैटरी बचाने के लिए ब्राइटनेस कम करने, Always-On Display बंद करने या Low Power Mode ऑन करने जैसे ऑप्शन का इस्तेमाल करते रहे हैं, लेकिन Adaptive Power इससे कहीं ज्यादा स्मार्ट है.
ऐपल के मुताबिक, ‘जब आपकी बैटरी यूज़ सामान्य से ज्यादा होती है, तो iPhone छोटे-छोटे परफॉर्मेंस एडजस्टमेंट करके बैटरी लाइफ बढ़ा सकता है. इसमें डिस्प्ले ब्राइटनेस हल्की कम करना या कुछ एक्टिविटीज़ को थोड़ा धीमा करना शामिल है. 20% बैटरी पर Low Power Mode अपने-आप ऑन हो सकता है.’
ऐडप्टिव पावर सेटिंग डिफॉल्ट रूप से ऑन नहीं होती. इसे चालू करने के लिए सुनिश्चित करें कि आपका iPhone iOS 26 Developer या Public Beta पर चल रहा हो.
इसके लिए Settings > Battery > Power Mode पर जाएं.
इसे ऑन करके इंटेलिजेंट बैटरी सेविंग एक्टिवेट कर सकते हैं.
ऐपल ने इसे भले ही ऑफिशियल तौर पर ऐपल इंटेलिजेंट का हिस्सा नहीं कहा है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फीचर सिर्फ उन्हीं iPhones में मिलेगा जो ऐपल इंटेलिजेंस सपोर्ट करते हैं. यानी पुराने iPhones में ये ऑप्शन नहीं दिखेगा.
किन फोन पर मिलेगा Adaptive Power?
iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 16 सीरीज़ (16, 16 Plus, 16 Pro, 16 Pro Max, 16e), iPhone 17 सीरीज़.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.