BSF में कॉन्स्टेबल के 3588 पदों पर भर्ती, 23 अगस्त तक करें आवेदन


सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका आया है. BSF ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के कुल 3588 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनमें 3406 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 182 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर किया जा सकता है.

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 5 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी.

परीक्षा शुल्क
आवेदन शुल्क ₹100 तय किया गया है. हालांकि, SC/ST वर्ग और सभी महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता और वेतनमान
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास की हो. साथ ही संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स भी अनिवार्य है. चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

  • पहला चरण – शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
  • दूसरा चरण – लिखित परीक्षा
  • तीसरा चरण – दस्तावेज सत्यापन

लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जो 100 अंकों के होंगे. सवाल सामान्य जागरूकता, गणित, अंग्रेजी और हिंदी विषयों से होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और सभी प्रश्न कक्षा 10वीं स्तर के होंगे.

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर BSF Constable Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन करें.
  • मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें.
  • यदि लागू हो तो परीक्षा शुल्क जमा करें.
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी जांच लें और फिर एक प्रिंट आउट निकाल लें.

ये भी पढ़ें: आमिर या शाहरुख खान कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा? जानें किसने कहां से ली है डिग्री

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading