जब शेर के सामने आया ब्लैक मांबा तो डर से थर थर कांपने लगा जंगल का राजा- वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक ऐसा वीडियो, जिसने जंगल की शान को ही चुनौती दे डाली. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो दमदार शेर एक जंगल सफारी के रास्ते पर खड़े हैं, लेकिन उनके सामने खड़ा है एक काला मौत का सांप जिसे ब्लैक मांबा कहते हैं. और जनाब, जो दृश्य सामने आया, उसने तो जंगल के राजा के तख्तापलट का ही मैसेज दे दिया. शेर, जो आमतौर पर जंगल में किसी से नहीं डरते वो ब्लैक मांबा को देखकर जैसे पूरी हिम्मत छोड़ बैठे. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे और पूछेंगे कि अब बताओ कौन है जंगल का असली राजा?
जब ब्लैक मांबा के सामने थर थर कांपने लगा जंगल का राजा
वीडियो में दोनों शेर सांसें थामे, सावधानी से उस ब्लैक मांबा को घूर रहे हैं, लेकिन आगे बढ़कर हमला करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे. ब्लैक मांबा भी अपने तेज और खतरनाक नुकीले दांत दिखाते हुए जैसे कह रहा हो “ मैं जंगल का असली राजा हूं.” सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर हंसते-हंसते तारीफ कर रहे हैं कि जंगल का राजा अब शायद शेर नहीं, बल्कि ब्लैक मांबा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ब्लैक मांबा कि फुकार के आगे राजा की दहाड़ फीकी पड़ चुकी है और दोनों शेर भीगी बिल्ली बन चुके हैं, शायद जानते हैं कि सामने जो शिकारी है उसके मुंह में जहर का इंजेक्शन है, अगर दे दिया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.
दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में होती है ब्लैक मांबा की गिनती
आपको बता दें कि ब्लैक मांबा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक सांप है जिसका काटा पानी मांगना तो दूर सांस तक नहीं ले पाता. अब वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल का राजा भी सांप को माई बाप कहते हुए पनाह मांग रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ये नजारा देखकर हैरान हैं और तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को daniel_wildlife_safari नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अब बताओ भाई कि असली राजा कौन है. एक और यूजर ने लिखा…हर बाप का एक बाप होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या शानदार नजारा है, देखने वालों की किस्मत जोर मार गई.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.