इन वीडियो के बगैर अधूरा है रक्षा बंधन! सोशल मीडिया पर भाई बहन के दंगल देख नहीं रुकेगी हंसी

रक्षाबंधन का नाम सुनते ही आंखों में राखी की चमक, मिठाई की खुशबू और बचपन की नोकझोंक की यादें ताजा हो जाती हैं. बचपन में ये दिन एक तरफ ‘इमोशन का फुल टैंक’ भर देता था, तो दूसरी तरफ ‘दंगल’ का फ्री प्रीमियर भी दिखा देता था. एक तरफ बहन राखी बांध रही है, मिठाई खिला रही है और दूसरी तरफ उसी मिठाई के आखिरी पीस के लिए भाई-बहन में बाल पकड़कर ऐसे युद्ध हो रहा है, जैसे ये राखी नहीं बल्कि WWE का रिंग हो.
सोशल मीडिया पर इस बार भी रक्षाबंधन का रंग बस ऐसा ही था जहां प्यार और पिटाई, दोनों का बराबर का कोटा दिखा. और मजे की बात ये कि जितनी मिठास बंधी राखियों में थी, उतनी ही मिर्च-मसाला इन वीडियो में था.
— Brain_Lag (@_BrainLag_) August 9, 2025
राखी को बनाना अखाड़ा और शुरू हो गई कुटाई
सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन के मौके पर ढेरों वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें भाई-बहनों का असली रूप सामने आ रहा है. कहीं छोटा भाई राखी बंधवाने के बाद ही बहन के बाल पकड़कर खींच रहा है, तो कहीं बहन गिफ्ट में चॉकलेट की जगह पांच रुपये का सिक्का मिलने पर भाई को तकिया मार-मारकर धुन रही है.
Ye bhi 😸 pic.twitter.com/mkmNH5cHGO
— 🅰️ J (@EHuman0) August 9, 2025
कुछ वीडियो में तो पूरा परिवार ही इस मस्ती में शामिल हो गया. मम्मी पिटाई रोकने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन पापा मोबाइल पर ये सब रिकॉर्ड कर रहे हैं. कई क्लिप्स में देखा जा सकता है कि राखी बांधने के बाद भाई मिठाई खाते-खाते अचानक बहन का स्केच पेन चुराता है और बहन पलटकर पूरे मोहल्ले में उसका पीछा करती है.
My Fav Raksha bandhan video 🤣❤️#रक्षाबंधन #RakshaBandhan pic.twitter.com/M8yyElSG1g
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) August 9, 2025
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
यूजर्स ने इन वीडियो को देखकर जमकर कमेंट किए हैं. किसी ने लिखा “यही है भाई-बहन का सच्चा प्यार, जिसमें राखी के साथ-साथ फ्री में हल्की-फुल्की मारपीट भी मिलती है.” तो किसी ने इसे ‘रक्षाबंधन स्पेशल दंगल’ का नाम दे दिया. कई लोगों ने अपने बचपन की यादें शेयर करते हुए कहा कि राखी का मजा तो इन्हीं नोकझोंक में है.
Kalesh b/w Brother and Sister:
pic.twitter.com/NcCfHUQDHQ— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 9, 2025
इन वीडियो में जहां प्यार भरा गले लगना है, वहीं भाई की शर्ट खींचकर पिटाई का भी सीन है. यही वजह है कि ये क्लिप्स सिर्फ वायरल नहीं हुए, बल्कि लोगों के चेहरे पर राखी के दिन की वही पुरानी मासूम हंसी भी लौटा दी.
My Fav Raksha Bandhan meme 🤣 pic.twitter.com/fVgiOvn9eG
— आशुतोष (@bakaitbaaz) August 9, 2025
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.