Raksha Bandhan Kaise Banaye: राखी बांधने से पहले क्या करते हैं? क्या कुछ खा सकते हैं? जान लें रक्षाबंधन मनाने का सही तरीका और नियम


Raksha Bandhan 2025- India TV Hindi
Image Source : CANVA
राखी का त्योहार कैसे मनाते हैं?

Rakhi Bandhne Se Pahle Kya Karna Chahiye: इस साल राखी का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन सुबह 5 बजकर 47 मिनट से ही राखी बांधने का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा। क्या आप जानते हैं कि राखी बांधने से पहले कुछ जरूरी नियमों का पालन किया जाता है। जैसे इस दिन बहन-भाई तब तक व्रत रहते हैं जब तक राखी बांधने का कार्य पूरा न हो जाए। इसके साथ ही पहली राखी भगवान गणेश को चढ़ाई जाती है। चलिए जानते हैं रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने से पहले क्या-क्या करना चाहिए।

राखी बांधने से पहले क्या करना चाहिए?

  • राखी बांधने से पहले पूजा थाली तैयार करें जिसमें राखी, अक्षत, रोली, मिठाई और दीपक जरूर रखें।
  • इसके बाद इस थाली को सबसे पहले भगवान को अर्पित करें और विधि विधान पूजा करें।
  • थाली में से पहली राखी भगवान गणेश को अर्पित करें। फिर भगवान शिव, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं को राखी अर्पित करें।
  • फिर एक स्वच्छ स्थान पर भाई को पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बिठाएं।
  • बहन भाई किसी कपड़े से अपना सिर जरूर ढकें।
  • सबसे पहले भाई के माथे पर तिलक और थोड़े अक्षत लगाएं।
  • फिर शुभ मुहूर्त में बहनों को भाई की कलाई पर राखी बांधनी चाहिए। बता दें राखी बांधते वक्त तीन गांठ लगाना शुभ माना जाता है।
  • भाई इस बात ध्यान रखें कि राखी बंधवाते समय आपके हाथ में दक्षिणा या फिर चावल जरूर होने चाहिए। इनमें से किसी भी चीज को हाथ में लेकर मुट्ठी बांध लें और फिर इसके बाद ही बहन से राखी बंधवाएं। 
  • इसके बाद बहनें अपने भाइयों की आरती करें और उनके खुशहाल जीवन की ईश्वर से कामना करें।
  • राखी बांधने के बाद भाई का मिठाई से मुंह मीठा करें।
  • इसके बाद भाई बहन को उपहार दें। 
  • इस दिन जरूरतमंदों को दान भी जरूर देना चाहिए। 

राखी बांधने से पहले कुछ खा सकते हैं?

नहीं, रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने से पहले कुछ भी खाने से मना किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार इस दिन बहन को पहले भाई को राखी बांधनी चाहिए उसके बाद ही भोजन करना चाहिए।

बहनें राखी बांधते समय बोलें ये मंत्र

ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।


तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

यह भी पढ़ें:

राखी बांधने का सबसे सही मुहूर्त

राखी का त्योहार क्यों मनाया जाता है?



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading