मौत से डर नहीं लगता साहब, गर्लफ्रेंड से लगता है! AC की आउटडोर यूनिट पर बैठ चैट करता दिखा सच्चा आशिक- वीडियो वायरल

कहते हैं कि इश्क में इंसान जमीन पर नहीं रहता, लेकिन इस जनाब ने तो हद ही कर दी. एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख लोग हैरान भी हैं और हंस-हंस कर लोटपोट भी. इसमें एक युवक ऊंची बिल्डिंग की बाहरी दीवार पर लगे एसी की मशीन पर बैठा आराम से मोबाइल चला रहा है और वह भी ऐसे जैसे किसी पार्क की बेंच हो. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. बताया जा रहा है कि जनाब अपनी गर्लफ्रेंड से चैट कर रहे थे. अब लोग कह रहे हैं “भाई इश्क हो तो ऐसा हो वरना दावे तो सरकार भी करती है. वीडियो देख आप भी अपनी कुर्सी की पेटी खोल बैठेंगे.
एसी की बाहरी यूनिट पर बैठ चैट करता दिखा आशिक!
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक एक बहुमंजिला इमारत की दीवार से बाहर निकले एसी यूनिट पर बैठा है. उसके पांव नंगे हैं, कोई सेफ्टी बेल्ट नहीं और न ही कोई सहारा. जान जोखिम में डालकर वो मोबाइल में खोया है, मानो पूरी दुनिया की सबसे अहम बातचीत इसी वक्त हो रही हो. बताया जा रहा है कि वह वहां बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड से चैट कर रहा था. AC यूनिट पर बैठना वैसे ही रिस्क से भरा होता है, लेकिन इस बंदे ने तो जैसे मौत को मजाक बना लिया. जिस ऊंचाई पर वह बैठा है, वहां से गिरने पर कुछ भी हो सकता है. लेकिन मोहब्बत के जुनून में बंदा पूरी तरह खोया हुआ है. न नीचे देख रहा, न आस-पास की परवाह.
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को studentgyaan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…प्यार मौत के पास ले जाता है लेकिन मरने नहीं देता. एक और यूजर ने लिखा…अरे हो सकता है वो एसी रिपेयर करने आया हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….भाई मौत से नहीं डरता अपनी गर्लफ्रेंड से डरता है.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.