Indian Railways Jobs: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, Technician पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख आज


रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आज 7 अगस्त 2025 है. यह भर्ती सीईएन नंबर 02/2025 के अंतर्गत आयोजित की जा रही है. जो उम्मीदवार टेक्निशियन ग्रेड 1 सिग्नल और टेक्नीशियन ग्रेड 3 पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आज रात तक आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in  के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के तहत भारतीय रेलवे के कई जोनों में कुल 6,238 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 183 और टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लगभग 6,055 पद शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और अभ्यर्थी केवल एक आरआरबी और एक पे लेवल के अंतर्गत एक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

कैसे करें आवेदन

भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रेलवे भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा. वहां होम पेज पर अपने पसंदीदा आरआरबी जोन का चयन करें. इसके बाद सीईएन नंबर 02/2025 के अंतर्गत दिए गए एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें. फिर अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन करना होगा जिससे लॉगिन क्रेडेंशियल्स प्राप्त होंगे. लॉगिन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपनी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी ध्यान पूर्वक जांच लें और फिर फाइनल सबमिशन करें, लास्ट में आवेदन फार्म की एक कॉपी डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें. 

क्या है क्वालिफिकेशन और चयन प्रक्रिया

टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं टेक्निशियन ग्रेड 3 के लिए अभ्यर्थियों को मैट्रिक या एसएसएलसी पास होना चाहिए और एनसीवीटी या एससीवीटी की तरफ मान्यता प्राप्त ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा दस्तावेज, वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण शामिल है. चयन इन सभी चरणों में आपके रिजल्ट के आधार पर किया जाएगा. 

क्या है आयु सीमा और सैलरी

1 जुलाई 2025 के अनुसार टेक्निशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष और टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं इसमें प्रारंभिक सैलरी 29, 200 और 19, 900 होगी. 

कितना है आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जिसमें 400 परीक्षा के बाद वापस कर दिया जाएगा. वहीं एससी, एसटी, महिलाएं और अन्य आरक्षित श्रेणियां के लिए शुल्क 250 रुपये है जो पूरी तरह रिफंड किया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें- इंडियन नेवी में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर पद पर निकली वैकेंसी, लाखों में है सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading