Video: खुद तो नाचे, बंदर को भी नाचने पर किया मजबूर, लड़कों की मस्ती का ये वीडियो देख आ जाएगी हंसी!

Group of Boys and Monkey Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद मजेदार और दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई मुस्कुरा रहा है. यह वीडियो किसी ट्रिप के दौरान का बताया जा रहा है, जहां कुछ लड़के मस्ती के मूड में डांस कर रहे थे. लेकिन खास बात यह है कि उस मस्ती के माहौल में एक बंदर भी आ जाता है और फिर जो होता है, वह देख कर हर कोई हैरान रह जाता है.
लड़कों की नकल करने लगा बंदर
लड़कों ने जैसे ही डांस करना शुरू किया, बंदर भी उनके पास आकर उनके साथ झूमने लगा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लड़के एक खुले इलाके में डांस कर रहे हैं, या कहे तो बंदर को ही चिड़ा रहे हैं, जिसे देखकर बंदर भी उनकी नकल करने लगा और नाचने लगा और खुद भी हाथ-पैर हिलाने लगता है. यह नजारा इतना मजेदार और प्यारा है कि जिसने भी वीडियो देखा, वह हंसे बिना नहीं रह पाया.
A Group of Boys Made a Monkey Dance
pic.twitter.com/7HL5KPuRu1
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 5, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि “बंदर भी अब इंसानों की तरह पार्टी करने लगा है”, तो कोई लिख रहा है “अब तो जानवर भी ट्रेंडिंग मूव्स सीख रहे हैं”.
हालांकि यह वीडियो किस जगह का है, इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है. फिर भी, यह कहा जा सकता है कि वीडियो किसी हिल स्टेशन या जंगल इलाके का हो सकता है, जहां बंदरों की मौजूदगी आम बात होती है.
ये भी पढ़ें-
Video: सांड ने किया शख्स पर हमला, 10 फीट हवा में उछालकर पटका, CCTV में कैद हुई घटना
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.