नई बोलेरो से थार इलेक्ट्रिक तक, 15 अगस्त को 5 नई एसयूवी पेश करेगा महिंद्रा, टाटा-मारुति टेंशन में


Last Updated:

महिंद्रा एंड महिंद्रा 15 अगस्त 2025 को 5 नई SUV पेश करेगा, जिसमें Vision T, Vision S, Vision SXT, Vision X और अपडेटेड बोलेरो नियो शामिल हैं. नया ‘Freedom NU’ प्लेटफॉर्म भी शोकेस होगा.

नई बोलेरो से थार इलेक्ट्रिक तक, 15 अगस्त को 5 नई एसयूवी पेश करेगा महिंद्रा
हाइलाइट्स

  • महिंद्रा 15 अगस्त को 5 नई SUV पेश करेगा.
  • Vision T, Vision S, Vision SXT, Vision X और बोलेरो नियो शामिल.
  • नया ‘Freedom NU’ प्लेटफॉर्म भी शोकेस होगा.
नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर एक बड़ा इवेंट होस्ट करने जा रहा है. इस मौके पर कंपनी 1 या 2 नहीं बल्कि 5 एसयूवी पेश करने वाली है. अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स के लिए कार निर्माता ने कई टीज़र वीडियो और तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें उनकी सिल्हूट से लेकर डिज़ाइन तक की कुछ डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. 15 अगस्त 2025 को, घरेलू ऑटोमेकर अपने चार नए कॉन्सेप्ट SUV, Vision T, Vision S, Vision SXT और Vision X को शोकस करेगा. महिंद्रा का नया फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर ‘Freedom NU’ भी पेश किया जाएगा. इसके अलावा, अपडेटेड बोलेरो नियो SUV को भी इस इवेंट में शोकेस जाएगा.

महिंद्रा Vision SUV कॉन्सेप्ट्स
महिंद्रा Vision T कॉन्सेप्ट Thar.e इलेक्ट्रिक पर आधारित हो सकता है. जिसमें स्क्वायर बोनट, व्हील आर्च और ऑल टेरेन टायर्स होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, Vision X कॉन्सेप्ट XEV 9e कूप SUV का नया वर्जन दिखा सकता है, जो नियर प्रोडक्शन मॉडल होगा. यह आगामी महिंद्रा XEV 7e 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV हो सकती है, जो FY2026 की पहली तिमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. Vision S और SXT संभवतः Scorpio N और Scorpio N-आधारित पिकअप ट्रक के कॉन्सेप्ट वर्जन होंगे.

Mahindra Vision SUVs

2025 महिंद्रा बोलेरो नियो
बड़े पैमाने पर अपडेटेड बोलेरो नियो 15 अगस्त को अपना डेब्यू करेगा. स्पाई इमेज से पता चलता है कि SUV में पूरी तरह से नए बॉडी पैनल, Thar Roxx- इंस्पायर्ड गोल हेडलैम्प्स, नए LED फॉग लैंप्स और ज्यादा स्ट्रेट नोज वाला होगा. इसके नए डिज़ाइन किए गए मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स XUV700 से लिए जाएंगे. हुड के नीचे, 2025 महिंद्रा बोलेरो नियो में मौजूदा 100bhp, 1.5L, 3-सिलेंडर डीजल इंजन होने की संभावना है.

नया महिंद्रा प्लेटफॉर्म
मुंबई स्थित ऑटोमेकर अपना नया ‘Freedom NU’ प्लेटफॉर्म भी शोकेस करेगा, जो 2026 में नई पीढ़ी की बोलेरो SUV पर डेब्यू करेगा. यह नया आर्किटेक्चर संभवतः एक मोनोकोक प्लेटफॉर्म होगा, जो पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक सहित कई पावरट्रेन के अनुकूल होगा.

homeauto

नई बोलेरो से थार इलेक्ट्रिक तक, 15 अगस्त को 5 नई एसयूवी पेश करेगा महिंद्रा



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading