Video: सड़क पर भरा पानी, देखते ही देखते बाइक समेत नाले में समा गया शख्स, घटना का वीडियो वायरल

Bihar News: बिहार के बेतिया शहर में रविवार को हुई बारिश ने नगर निगम की लापरवाहियों की कलई खोल दी. तेज बारिश के बाद शहर की सड़कों पर इतना पानी भर गया कि सड़क और नाले में फर्क करना मुश्किल हो गया. इसी वजह से कमलनाथ नगर इलाके में एक बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गया.
स्थानीय लोगों ने बचाई युवक की जान
युवक अपनी बाइक से सड़क पर जा रहा था, लेकिन बारिश के पानी से ढंके नाले को वह देख नहीं पाया और अचानक उसकी बाइक समेत नाले में गिर गया. हादसा होते ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोग तुरंत दौड़े और तत्परता दिखाते हुए युवक को बाहर निकाल लिया. गनीमत रही कि समय रहते मदद मिल गई, जिससे युवक की जान बच गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कमलनाथ नगर समेत शहर के कई इलाकों में हर बारिश के बाद यही हाल होता है. सड़कें नालों जैसी दिखने लगती हैं, और लोग हमेशा हादसे के डर से सहमे रहते हैं. कई बार शिकायतें करने के बावजूद नगर निगम की ओर से न तो जलनिकासी की व्यवस्था की गई है और न ही नालों को ढकने की कोई पहल हुई है.
नगर निगम पर उठे सवाल
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे एक बार फिर बेतिया नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं. लोगों का कहना है कि नगर निगम सिर्फ कागजों पर सफाई और विकास का दावा करता है, लेकिन हकीकत यह है कि एक बारिश में ही सारा तंत्र फेल हो जाता है. लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त की जाए और नालों को ढकने की ठोस कार्रवाई हो.
ये भी पढ़ें-
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.