OnePlus की लेटेस्ट सेल में कई हजार सस्ते हो गए स्मार्टफोन, टैबलेट और ईयरबड्स, खरीदारों की लगी लाइन

यह नई OnePlus सेल Great Freedom Festival Sale का हिस्सा है, जो आज रात से Amazon पर शुरू हो रही है. यूजर्स को OnePlus प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त छूट मिलेगी, जिसमें इस साल लॉन्च हुए डिवाइस और कई पुराने मॉडल्स पर भी अच्छे ऑफर उपलब्ध होंगे.
आप इस साल लॉन्च हुए प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 13 को Rs 7,000 की छूट के साथ खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआती कीमत अब Rs 62,999 है. इसके अलावा, OnePlus 13R के टॉप 16GB RAM + 512GB वेरिएंट को Rs 5,000 की छूट के साथ खरीदा जा सकता है, जबकि इसके 12GB RAM + 256GB वेरिएंट पर Rs 3,000 की छूट मिलेगी. OnePlus 13R की शुरुआती कीमत अब Rs 39,999 होगी, जो पहले Rs 42,999 थी. आप OnePlus 13s को भी Rs 49,999 की शुरुआती कीमत पर घर ले जा सकते हैं, जो पहले Rs 54,999 थी.
OnePlus Pad Lite और Earbuds
OnePlus का हाल ही में लॉन्च हुआ बजट टैबलेट, OnePlus Pad Lite, भी इस सेल का हिस्सा है. खरीदारों को इसकी खरीद पर Rs 2,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिससे 6GB RAM + 128GB वेरिएंट Rs 15,999 में उपलब्ध होगा.
OnePlus Nord Series
OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 पर सभी वेरिएंट्स पर Rs 2,250 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. ये मिड-बजट फोन OnePlus ने मूल रूप से Rs 31,999 और Rs 24,999 में लॉन्च किए थे.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.