रवि किशन ने संसद ने उठाया समोसे के साइज का मुद्दा, तो लोगों ने किया ट्रोल, बोले- ‘चटनी वाली बात तो रह ही गई’
संसद देश की सबसे बड़ी नीति और कानून बनाने वाली जगह है. जहां आमतौर पर गंभीर मुद्दों पर सवाल-जवाब होते हैं. लेकिन बुधवार को लोकसभा के शून्यकाल में जो चर्चा हुई, उसने सोशल मीडिया का ध्यान खींच लिया. गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने समोसे के साइज को लेकर एक सवाल उठा दिया, जिसने सभी को चौंका दिया.
इस मुद्दे को लेकर रवि किशन का तर्क कुछ और था. लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोल आर्मी तुरंत एक्टिव हो गई. लोगों ने मीम्स और कमेंट्स की बौछार कर दी. किसी ने कहा ‘अब चटनी की बात भी कर लो’, तो किसी ने इसे संसदीय समय की बर्बादी बता दिया. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
रवि किशन ने समोसे के साइज का उठाया मुद्दा
संसद में जब गंभीर मुद्दों पर चर्चा होती है. तब कुछ ऐसे पल भी सामने आ जाते हैं जो सोशल मीडिया पर हलचल मचा देते हैं. हाल ही में बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा में समोसे के साइज और रेट को लेकर सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि कहीं समोसा सस्ता और बड़ा मिलता है. तो कहीं वही छोटा और महंगा हो जाता है.
यह भी पढ़ें: हेलमेट पहन के रखना, सीटबेल्ट… पुलिस वाले ने बीच चौराहे पर गाया ऐसा गाना कि थम गया ट्रैफिक; वायरल हो रहा वीडियो
लोग इसे लेकर मीम्स बना रहे हैं और रवि किशन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. बहुत से लोग कह रहे हैं उन्होंने इस तरह के मुद्दे को उठाकर फालतू में संसद का समय बर्बाद किया. सोशल मीडिया पर अब वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
देशभर के होटल और ढाबों में मिलने वाले भोजन की मात्रा का मानक तय हो ।
💬 मेन्यू कार्ड में सिर्फ कीमत लिखी होती है, मात्रा नहीं, जिससे ग्राहकों को भ्रम होता है और भोजन का वेस्टेज भी होता है।
मेरी मांग है कि सरकार एक ऐसा कानून बनाए जिससे:मेन्यू में मूल्य के साथ-साथ खाद्य पदार्थ की… pic.twitter.com/ez91qJtxgM
— Ravi Kishan (@ravikishann) July 30, 2025
यह भी पढ़ें: Video: रेलवे स्टेशन पर बातचीत में उलझाया, फिर महिला की चेन खींच कर ले गया युवक, देखें वीडियो
लोग ले रहे हैं मजे
अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन की समोसे वाली बात को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. तो लोग उनसे काफी मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है ‘चटनी वाली बात तो रह गई.’ तो एक और यूजर ने बोला ‘अब पार्ले जी के साइज पर भी चर्चा होनी चाहिए.’ तो एक और यूजर ने कहा है,’ अगला मुद्दा पनीर का होना चाहिए.’ तो एक यूजर ने लिखा है,’सर आप गलत प्रोफेशन में आ गए आपको हवाई दुकान पर होना चाहिए था.’
यह भी पढ़ें: गजब हो गया! यह कंपनी दे रही ‘मास्टरबेशन ब्रेक’, एम्पलॉयीज के लिए बनाए प्राइवेट रूम; मजे ले रहे यूजर्स
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.