बैंक क्लर्क और पंचायत एलडीसी भर्ती, 1 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन, युवाओं को सुनहरा मौका

IBPS ने जारी किया शेड्यूल
आईबीपीएस (IBPS) की ओर से क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक चलेगी. इसमें देशभर के युवा भाग ले सकते हैं.
बैंक क्लर्क बनने के लिए दो चरणों की परीक्षा देनी होगी – प्रीलिम्स और मेन्स. प्रारंभिक परीक्षा 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी. इसके बाद जो उम्मीदवार इसमें सफल होंगे, वे 13 अक्टूबर को होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
इस परीक्षा में अंग्रेजी, रीजनिंग, गणित, सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर ज्ञान जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. जो भी अभ्यर्थी दोनों परीक्षाएं पास कर लेंगे, उन्हें देश की विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क पद पर नियुक्त किया जाएगा.
बिहार में पंचायत स्तर पर आएंगी एलडीसी की नौकरियां
बिहार सरकार भी बेरोजगार युवाओं को एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है. पंचायत राज विभाग में 8093 लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) की भर्ती की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इन पदों पर नियुक्ति बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) के माध्यम से की जाएगी. भर्ती का नोटिफिकेशन अगस्त महीने में जारी होने की उम्मीद है और पंचायत स्तर पर नियुक्ति होगी.
पंचायत कार्यालयों में डिजिटल कामकाज बढ़ने के चलते, इन पदों की मांग तेजी से बढ़ी है. एलडीसी को पंचायत स्तर पर सरकारी दस्तावेजों की एंट्री, योजनाओं से जुड़ी जानकारी अपडेट करने और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने जैसे अहम काम सौंपे जाएंगे.
यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.