इन लोगों को अमृत भी नहीं लगता… लड़कियों पर प्रेमानंद महाराज के बयान पर छिड़ी बहस, सपोर्ट में उतरे यूजर्स

हाल ही में अनिरुद्धाचार्य महाराज ने लड़कियों को लेकर एक में विवादित टिप्पणी दी थी. उनके बाद अब सोशल मीडिया पर इन दिनों एक और साधु का वीडियो चर्चा में है. इस बार मामला प्रेमानंद महाराज से जुड़ा है जिन्होंने लड़कों और लड़कियों के कैरेक्टर को लेकर एक टिप्पणी की है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं. जबकि कुछ इसे गैरजरूरी और भटकाने वाला बता रहे हैं. आपको बता दें सोशल मीडिया पर भी प्रेमानंद महाराज के लाखों की संख्या में भक्त हैं. ऐसे में उनके इस बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर कई लोग ट्रोल कर रहे हैं. तो वहीं कई लोग उनके समर्थन में भी आ गए हैं.
क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने?
आपको बता दें प्रेमानंद महाराज अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने आज के दौर के लड़के लड़कियों को लेकर अपनी राय रखी. इस वायरल वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने लड़कियों के चरित्र को लेकर विवादित टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि आज के दौर में 100 में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं. बाकी ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि जो युवक कई लड़कियों से रिश्ते बना चुका होता है. वह शादी के बाद अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाता.
यह भी पढ़ें: इस एयरपोर्ट के रनवे पर दौड़ती है ट्रेन! मैनेजमेंट देख हैरान रह जाएंगे आप- जानिए कहां है अनोखी जगह
ठीक उसी तरह अगर कोई लड़की चार लड़कों से संबंध बना चुकी हो.तो वह एक पति को पूरी तरह स्वीकार नहीं कर पाती. प्रेमानंद का कहना था कि बहुत कम कन्याएं ही होती हैं जो खुद को एक पुरुष के लिए समर्पित करती हैं और सच में पवित्र जीवन जीती हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग जहां उन्हें रोल कर रहे हैंय तो वहीं कई लोगों के समर्थन में भी आ गए हैं.
Spiritual Guru Premanand Ji “Maharaj” equating women having multiple partners with people dining at 4 different restaurants and not liking the home cooked food. pic.twitter.com/IpdYEymi1u
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 28, 2025
सोशल मीडिया उतर आया सर्मथन में
प्रेमानंद महाराज के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Benarasiyaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 2.3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर कई लोग प्रेमानंद महाराज के समर्थन में कमेंट कर रहे हैं. तो कई लोग उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘क्या प्रेमानंद महाराज ने कभी आसाराम और गुरमीत राम रहीम के बारे में बोला है.’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘उन्होंने बच्चे बच्चियां दोनों की बात की है तुम सिर्फ आधी बात ही क्यों बता रहे हो.’
यह भी पढ़ें: ये मातम है या किसी की डोली…अर्थी कांधे पर रखकर डांस करने लगे लोग, खूब बजे ढोल, देखें वीडियो
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘गलत क्या बोले हैं? जनसामान्य के लिए उन्होंने वही बोला है, जो हकीकत है. इसमें सिर्फ लड़कियों पर उन्होंने टिप्पणी नहीं की… लड़कों पर भी की है. लेकिन औसतन मीडिया की तरह इस बात को भी ऐसे प्रसारित किया जा रहा है, जैसे प्रेमानंद जी ने सिर्फ लड़कियों पर टिप्पणी की.’
यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर नए कपड़े पहनने की चाह में 16 साल की लड़की ने कर दी ऐसी डाइट कि पहुंच गई अस्पताल
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.