soon 10000mah battery is coming by honor tough competetion to realme oppo redmi- 10,000mAh बैटरी वाला दमदार फोन ला रही है ये कंपनी, मुंह देखते न रह जाएं Oppo, Realme वाले


ऑनर ने हाल ही में Honor X70 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसमें 8,300mAh की बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये फोन एक बार चार्ज करने पर 15.6 घंटे तक लगातार GPS नेविगेशन चला सकता है. अब नई लीक में सामने आया है कि ऑनर इससे भी ज्यादा बड़ी बैटरी वाला एक नया स्मार्टफोन ला सकता है. रिपोर्ट है कि Honor एक ऐसा स्मार्टफोन तैयार कर रहा है जिसमें 10,000mAh की बैटरी होगी. ये बैटरी भी सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हो सकती है, लेकिन ये इसका अपग्रेडेड वर्जन होगा. अगर ये सच होता है, तो यह स्मार्टफोन में अब तक के सबसे बड़ी बैटरी वाले फोन में से एक होगा.

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर फेमस टिप्सटर Digital Chat Station ने हाल ही में जानकारी दी कि एक चीनी कंपनी 2026 की पहली छमाही में 10,000mAh बैटरी वाले मिड-रेंज स्मार्टफोन की टेस्टिंग शुरू करने जा रही है. खास बात ये है कि इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद फोन का डिजाइन पतला (8.5mm से कम मोटा) रहेगा.

Honor अब अपने मिड-रेंज और फ्लैगशिप स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी पर फोकस कर रही है. लीक के मुताबिक आने वाले ऑनर फ्लैगशिप फोन में 7,020mAh से 7,200mAh तक की बैटरी मिल सकती है. वहीं मिड-रेंज डिवाइसों में 8,200mAh से 8,400mAh तक की बैटरी दी जा सकती है.

ऑनर X70 से समझा जा सकता है कि कंपनी कितनी पावरफुल बैटरी बना रही है. इसमें दी गई 8,300mAh बैटरी एक बार चार्ज पर 18 घंटे तक स्क्रीन-टाइम, 15.6 घंटे तक नेविगेशन और 27 घंटे तक शॉर्ट वीडियो प्लेबैक दे सकती है.



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading