moto g86 power 5g launching in india today streo speaker military grade toughness know price 2-Moto g86 पावर 5जी आज करेगा एंट्री, रफ एंड टफ होगी, रैम और कैमरा भी पावरफुल, कितनी होगी कीमत?

Motorola का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto G86 Power भारत में आज लॉन्च होने जा रहा है. जानिए इसकी कीमत, फीचर्स से जुड़ी पूरी जानकारी…

- मोटो g86 पावर 5जी में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया जाएगा
- इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे Sony LYT-600 सेंसर हो सकते हैं.
- झटकों और पानी-धूल से बचाने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी जाएगी.
फोन में 6.7 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. डिस्प्ले को स्क्रैच से बचाने के लिए इसमें Gorilla ग्लास 7i प्रोटेक्शन दी जाएगी, जिससे ये और भी मजबूत हो जाएगा.
कैमरे के तौर पर इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे Sony LYT-600 सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा जिसमें मैक्रो मोड भी है. इसमें Flicker सेंसर भी मौजूद होगा. वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, जिससे वीडियो कॉल्स और सेल्फी शानदार होंगी.
Moto G86 Power को रोजमर्रा के झटकों और पानी-धूल से बचाने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी जाएगी. साथ ही इसमें MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरैबिलिटी है, जिससे यह टफ कंडीशन में भी टिका रहेगा. फोन में स्टीरियो स्पीकर्स हैं, जिससे ऑडियो क्वालिटी बेहतर मिलेगी. साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है, जिससे फोन को सुरक्षित रखा जा सकेगा.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.