iPhone 17 Pro की पहली झलक लॉन्च से पहले लीक, दमदार कैमरा और रिकॉर्ड कीमतों ने बढ़ाई हलचल


Last Updated:

iPhone 17 Pro के लॉन्च से पहले इसकी पहली झलक सोशल मीडिया पर लीक हो गई है, जिसने टेक जगत में उत्साह बढ़ा दिया है. लीक में दिखे नए कैमरा डिजाइन और रिकॉर्ड तोड़ कीमतों ने iPhone प्रेमियों की धड़कनें तेज कर दी हैं….और पढ़ें

iPhone 17 Pro की पहली झलक लॉन्च से पहले लीक, कैमरा-रिकॉर्ड कीमत ने बढ़ाई हलचलiPhone 17 Pro की पहली झलक लॉन्च से पहले लीक हो गई है. (Image:Social Media)

नई दिल्ली. एप्पल का अगला धमाका यानी iPhone 17 सीरीज सितंबर 2025 में आने वाली है. लेकिन लॉन्च से पहले ही iPhone 17 Pro की कथित तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. इस लीक ने टेक वर्ल्ड में खलबली मचा दी है, खासकर जब इसमें दिख रहे कैमरा डिजाइन और नए फीचर्स का संकेत मिलता है. एप्पल की इस सीरीज़ में चार मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद हैiPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max.

पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखा iPhone 17 Pro?
एक X (पहले ट्विटर) यूज़र ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें एक शख्स दो आईफोन पकड़े दिख रहा है. इनमें से एक डिवाइस काले कवर में छिपा हुआ है, लेकिन कयास हैं कि वही नया iPhone 17 Pro है. तस्वीरों में बैक पैनल के ऊपरी हिस्से में गोल कटआउट्स दिख रहे हैं, जो फ्लैश और LiDAR सेंसर के लिए माने जा रहे हैं. ब्लूमबर्ग के भरोसेमंद टेक पत्रकार Mark Gurman ने भी इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा किThis looks legit’ यानी ये लीक असली हो सकता है.

कैमरा फीचर्स
iPhone 17 Pro में इस बार कैमरा बड़ा गेम चेंजर हो सकता है. लीक के मुताबिक नया 8x ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो लेंस मिलेगा, जो iPhone 16 Pro के 5x जूम से काफी बेहतर होगा. यह लेंस एडजस्टेबल होगा यानी यूजर जूम रेंज में आसानी से बदलाव कर सकेगा. एक नया प्रोफेशनल-ग्रेड कैमरा ऐप आने की संभावना है जो Halide और Filmic Pro जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स को टक्कर देगा. कैमरा कंट्रोल के लिए एक और नया शॉर्टकट बटन ऊपर की ओर दिया जा सकता है.

भारत में कीमतें जानकर उड़ सकते हैं होश

iPhone 17 सीरीज की शुरुआती कीमतें भारत में कुछ इस तरह हो सकती हैं:

iPhone 17: ₹79,900

iPhone 17 Air: ₹99,900 (यहPlus’ वेरिएंट की जगह लेगा)

iPhone 17 Pro: ₹1,45,000

iPhone 17 Pro Max: ₹1,64,900 तक

Pro वेरिएंट्स की कीमतें इस बार रिकॉर्ड बना सकती हैं.

क्या खास है iPhone 17 Air में?

iPhone 17 Air, Apple के लाइनअप में एक नया नाम है. यह पहले के Plus वेरिएंट की जगह लेगा और हल्के, पतले डिजाइन में आने की उम्मीद है. इसके फीचर्स और कीमत इसे मिड-प्रीमियम यूजर्स के बीच खासा लोकप्रिय बना सकते हैं.

authorimg

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें

hometech

iPhone 17 Pro की पहली झलक लॉन्च से पहले लीक, कैमरा-रिकॉर्ड कीमत ने बढ़ाई हलचल



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading