2 महीने पहले लॉन्च हुई SUV के दीवाने हुए लोग, खरीदने के लिए लगी होड़! 30 हफ्ते पार पहुंचा वेटिंग पीरियड


Last Updated:

टाटा हैरियर ईवी इंडिया में लॉन्च हुई है और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसके लिए वेटिंग पीरियड 30 हफ्तों तक पहुंच गया है. यह एसयूवी 65 kWh और 75 kWh बैटरी ऑप्शंस में उपलब्ध है.

2 महीने पहले लॉन्च हुई SUV के दीवाने हुए लोग, खरीदने के लिए लगी होड़!
हाइलाइट्स

  • टाटा हैरियर ईवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
  • वेटिंग पीरियड 30 हफ्तों तक पहुंच गया है.
  • 65 kWh और 75 kWh बैटरी ऑप्शंस में उपलब्ध है.
नई दिल्ली. टाटा हैरियर इंडिया की सबसे पावरफुल एसयूवी में शुमार की जाती है. इसका ICE इंजन मॉडल इंडिया में काफी लोकप्रिय है. यही वजह है कि कंपनी ने हाल ही में इसका इलेक्ट्रिक वेरियंट भी इंडिया में लॉन्च किया है. हैरियर.ईवी (Harrier.ev) को कंपनी ने जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. इस एसयूवी को इंडिया में बायर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. आलम ये है कि इसके लिए वेटिंग पीरियड 30 हफ्तों तक पहुंच गया है.

मिलते हैं 2 बैटरी ऑप्शंस
यह मान लेना सुरक्षित है कि Tata Harrier EV खरीदारों के बीच बहुत लोकप्रिय है. मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV के कुछ वेरिएंट्स के लिए वेटिंग पीरियड 30 हफ्तों तक पहुंच गई है. Harrier EV पांच प्रमुख ट्रिम्स में उपलब्ध है: Adventure, Adventure S, Fearless Plus, Empowered, और Empowered AWD, जो दो बैटरी ऑप्शंस में में आते हैं: 65 kWh और 75 kWh.

वेरिएंटवेटिंग पीरियड
बेस/ एंट्री-लेवल वेरिएंट15 हफ्ते तक
एडवेंचर 65 वेरिएंट30 हफ्ते तक (कुछ शहरों में)
पावरट्रेन, वेरियंट और वेटिंग पीरियड

पावरट्रेनवेरिएंटवेटिंग पीरियड
एम्पावर्ड 75 kWh ACFCहैरियर ईवी एम्पावर्ड 75 ACFC12–15 सप्ताह
हैरियर ईवी एम्पावर्ड ST 75 ACFC12–15 सप्ताह
हैरियर ईवी एम्पावर्ड QWD 75 ACFC12–15 सप्ताह
हैरियर ईवी एम्पावर्ड QWD ST 75 FC12–15 सप्ताह
एम्पावर्ड 75 kWhहैरियर ईवी एम्पावर्ड 7512–15 सप्ताह
हैरियर ईवी एम्पावर्ड ST 7512–15 सप्ताह
हैरियर ईवी एम्पावर्ड QWD 7512–15 सप्ताह
हैरियर ईवी एम्पावर्ड QWD ST 7512–15 सप्ताह
एडवेंचर 65 kWhहैरियर ईवी एडवेंचर 6528–30 सप्ताह
हैरियर ईवी एडवेंचर 65 ACFC28–30 सप्ताह
हैरियर ईवी एडवेंचर S 6518–21 सप्ताह
हैरियर ईवी एडवेंचर S 65 ACFC18–21 सप्ताह
फियरलेस+ 75 & 65 kWhहैरियर ईवी फियरलेस+ 6518–21 सप्ताह
हैरियर ईवी फियरलेस+ 65 ACFC18–21 सप्ताह
हैरियर ईवी फियरलेस+ 7518–21 सप्ताह
हैरियर ईवी फियरलेस+ 75 ACFC18–21 सप्ताह
परसोना (RWD) कीमत (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया)
अडवेंचर 65 Rs 21.49 लाख
अडवेंचर S 65 Rs 21.99 लाख
फियरलेस+ 65 Rs 23.99 लाख
फियरलेस+ 75 Rs 24.99 लाख
एंपावर्ड 75 Rs 27.49 लाख
एंपावर्ड 75 QWD Rs 28.99 लाख
कुछ वेरियंट्स के लिए कम वेटिंग पीरियड
Motor Arena India के एक X पोस्ट के अनुसार, Adventure S ट्रिम के 65 kWh बैटरी पैक के लिए वेटिंग पीरियड 28 से 30 सप्ताह के बीच है. बाकी वेरिएंट्स के लिए, जिनमें 65 kWh बैटरी है, वेटिंग पीरियड 18 से 21 हफ्तों के बीच है. दूसरी ओर, 75 kWh बैटरी वाले सभी वेरिएंट्स की वेटिंग पीरियड 12-15 सप्ताह है.

दो ड्राइवट्रेन ऑप्शन
अट्रैक्टिव प्राइस के अलावा, Tata Harrier EV आधुनिक फीचर्स से भरी हुई है. इसके अलावा, Tata Harrier EV में दो बैटरी-पैक ऑप्शन और दो ड्राइवट्रेन ऑप्शन: रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव भी उपलब्ध हैं. संभावित खरीदारों के लिए, लंबी वेटिंग पीरियड एक बड़ी बाधा हो सकती है. सेफ्टी के लिहाज से भी हैरियर एक शानदार ऑप्शन है और अपनी मजबूती के लिए जानी जाती है. टाटा की ये एसयूवी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है.

homeauto

2 महीने पहले लॉन्च हुई SUV के दीवाने हुए लोग, खरीदने के लिए लगी होड़!



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading