जब पानी के दरिंदे पर आदमखोर ने किया हमला! वीडियो देख पनाह मांगेगी रूह- यहां देखिए

जंगल का कानून साफ है, ताकतवर वही जो वक्त पर वार करे, लेकिन कुछ झपट्टे ऐसे होते हैं जो शिकारी को ही शिकार बना देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी टकराव की मिसाल बन गया है जिसमें दो जबड़े, दो पंजे और दो अलग-अलग दुनिया के शिकारी एक-दूसरे से टकरा जाते हैं. वीडियो किसी बीहड़ जैसे इलाके का है जहां झाड़ियों के बीच गुजर रही नदी के मिट्टीदार पानी में बीचों बीच एक मगरमच्छ पूरी शांति से लेटा है. पानी की सतह लगभग स्थिर है और सब कुछ शांत नजर आता है, लेकिन यही खामोशी एक भयानक तूफान की भूमिका बन चुकी है.
तेंदुए ने किया मगरमच्छ पर हमला
दरअसल, झाड़ियों के बीच ऊपर की ओर से एक तेंदुआ उस मगरमच्छ को घूर रहा है, उसके हावभाव से लगता है कि उसे ये पानी में लेटा जीव कोई आसान शिकार नजर आ रहा है. शायद वो भूखा था या शायद उसकी शिकारी प्रवृत्ति ने उसे घात लगाने पर मजबूर किया, लेकिन जो भी हो, उसे अंदाजा नहीं था कि वो जिसकी तरफ देख रहा है वो कोई हिरण या खरगोश नहीं बल्कि वही है जिसे नदी का राजा कहा जाता है. फिर अचानक वो पल आता है जो वीडियो को दिल दहला देने वाला बना देता है. तेंदुआ बिना देर किए छलांग लगाता है और सीधा मगरमच्छ की पीठ पर जा गिरता है. पानी एक झटके में उफन जाता है और फिर शुरू होती है ऐसी लड़ाई जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं.
पानी में खेला गया खूनी खेल
तेंदुआ अपने नुकीले पंजों से वार करता है, मगरमच्छ अपने शक्तिशाली जबड़े से पलटवार करता है. एक पल के लिए लगता है कि तेंदुआ भारी पड़ गया है, फिर अगले ही पल मगरमच्छ पूरी ताकत से पलटता है और दोनों पानी में गुम हो जाते हैं. कैमरा हर एंगल से उन्हें कैद करने की कोशिश करता है लेकिन लड़ाई इतनी तेज और अव्यवस्थित होती है कि समझ नहीं आता कौन किस पर भारी है. और फिर अचानक, बिना किसी नतीजे के, वीडियो वहीं खत्म हो जाता है. न कोई जीतता है, न कोई हारता है. सिर्फ ये सवाल बाकी रह जाता है कि आखिर कौन बचा और कौन गया.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को Joao Marcelo Biagini नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भूखे तेंदुए से कभी कोई नहीं जीत पाया है. एक और यूजर ने लिखा…दो आदमखोर दरिंदे एक दूसरे से भिड़ गए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इनकी लड़ाई का अंजाम सिर्फ एक होगा, जो भूखा होगा वो बाजी मार जाएगा.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.