कंट्रोल खो बैठी महिला वकील, रिवर्स लेते हुए होटल में घुसा दी कार- भयानक वीडियो आया सामने


कुछ हादसे होते नहीं, हो जाते हैं और फिर वो CCTV फुटेज में कैद होकर सोशल मीडिया की गलियों से निकलकर न्यूज रूम की हेडलाइन बन जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया पेश आया एक फाइव स्टार होटल के बाहर, जहां महंगी कारों की आमद आम हो चुकी है लेकिन ऐसी अफरा-तफरी किसी ने शायद ही देखी हो. दरअसल, एक महिला वकील अपनी कार के साथ होटल के बाहर गेस्ट पिकअप प्वाइंट पर खड़ी थी. माहौल बड़ा नॉर्मल था, कुछ गाड़ियां आ-जा रही थीं, रिसेप्शन के दरवाजे के पास कुछ लोग खड़े थे और एक दूसरी कार भी पार्क थी. लेकिन वहां अचानक ऐसा कुछ हुआ कि लोग हक्के बक्के रह गए.

महिला वकील ने होटल में घुसा दी कार!

दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कार ने तेजी से उल्टी चाल पकड़ी और होटल के कांच वाले मुख्य दरवाजे की ओर लपकी. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, तेज रफ्तार से पीछे जा रही कार सीधे होटल के गेट से टकराई. दरवाजा ऐसा टूटा कि कांच के टुकड़े चारों तरफ बिखर गए और कार होटल के भीतर तक घुस गई. मौके पर मौजूद लोगों ने जब ये मंजर देखा तो कुछ तो दहशत में चिल्ला पड़े और बाकी एक-दूसरे को खींचकर किनारे ले जाने लगे. गनीमत यह रही कि टक्कर के ठीक सामने जो कार खड़ी थी, उसका सिर्फ आगे का हिस्सा डेंट हुआ और वहां खड़े लोग किसी चमत्कार से कम तरीके से बाल-बाल बच गए. 

सीसीटीवी में कैद हुआ भयानक नजारा

बताया जा रहा है कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. हालांकि ये घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो चुका है, जिसे देखकर लोग यही कह रहे हैं कि ‘ये तो सच में फिल्मों वाला स्टंट था, बस गलती से रियल में हो गया’. महिला वकील ने अपनी कार पर कंट्रोल खो दिया था जिसके बाद अनियंत्रित होकर कार होटल में घुस गई. वीडियो जैसे ही इंटरनेट के गलियारों में वायरल हुआ वैसे ही यूजर्स भी हैरान रह गए और उन्होंने अपनी हैरानी कमेंट बॉक्स में दिखाई.

यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO

यूजर्स लेने लगे मजे, कसे मजेदार तंज

वीडियो को @Deadlykalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…वकील है ये जरूरी नहीं है, महिला है ये जरूरी है. एक और यूजर ने लिखा…गलती होटल वालों की है, रास्ते में कौन होटल बनवाता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…लोग क्यों एक महिला के रास्ते में आए, गलती महिला को छोड़कर सब की है.

यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ





Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading