जब पुलिस बनी भालू…जापान में अनोखा मॉक ड्रिल, पुलिस ने जानवर पकड़ने के लिए अपनाया गजब का तरीका; वीडियो वायरल

जब खतरा जंगल से निकलकर शहरों की तरफ बढ़े तो तैयारी भी फिल्मी होनी चाहिए. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जापान की पुलिस ने. जी हां, जापान में इन दिनों भालू के हमलों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं और इन्हीं घटनाओं से निपटने के लिए एक ऐसी मॉक ड्रिल हुई है जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि ये तो हॉलीवुड की रिहर्सल जैसी लग रही है. बात थोड़ी फिल्मी जरूर है, लेकिन सच्ची है. पुलिस ने भालू बनने के लिए एक आदमी को कॉस्ट्यूम पहनाया और फिर शुरू हुआ ऑपरेशन ‘कैच द बियर’. इस पूरे वाकये का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और लोग इसे देखकर हैरान भी हैं, हंस भी रहे हैं और पुलिस की तैयारी की तारीफ भी कर रहे हैं.
भालू बनी जापान की पुलिस
जापान की तोचिगी प्रीफेक्चर में हाल ही में एक बेहद अनोखी चर्चा में आ गई जब उसने मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस ड्रिल का मकसद था भालुओं के लगातार हो रहे हमलों से निपटने की तैयारी करना, लेकिन अंदाज कुछ ऐसा था कि जिसने भी देखा, एक पल को ठिठक गया. पुलिस ने इस मॉक ड्रिल में एक इंसान को भालू की ड्रेस पहना दी. बड़ा सा फरदार शरीर, नकली पंजे और डरावना चेहरा. और फिर शुरू हुआ पूरा सीन. भालू बना ये इंसान अचानक सामने आता है, पुलिसवाले हेलमेट पहनकर, शील्ड लेकर उस पर काबू पाने की कोशिश करते हैं, घेरते हैं, डराते हैं और अंत में ‘भालू’ को पकड़ लेते हैं. इस दौरान मेडिकल रेस्पॉन्स की भी प्रैक्टिस की गई और दिखाया गया कि अगर किसी नागरिक को भालू घायल कर दे, तो उसे कैसे तुरंत मदद दी जाए.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-
क्यों पड़ी जरूरत
इस ड्रिल की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि हाल के दिनों में इलाके में भालुओं की चहलकदमी बढ़ गई है, लोगों पर हमले भी हुए हैं और कुछ स्कूलों तक में भालुओं के पैरों के निशान मिलने की वजह से क्लासें कैंसिल करनी पड़ी हैं. वीडियो में लोग पहले तो हैरानी से देखते हैं, फिर हंसते भी हैं, लेकिन अंत में महसूस करते हैं कि ये मजाक नहीं बल्कि एक गंभीर तैयारी है, जो मुश्किल समय में जान बचा सकती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है और लोग इसे जापानी पुलिस का क्रिएटिव मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…बताओ, ये काम भी अब पुलिस करेगी. एक और यूजर ने लिखा…आपके यहां की भालू बन रही है, हमारे यहां मुंह से ठांय ठांय कर रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…गजब टोपीबाज लोग हैं भाई.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.