वीकेंड घूमने का है प्लान? दिल्ली वालों के लिए ये हैं 5 बेहतरीन जगहें


अगर आपका वक्त खराब है और आप कुछ समय शांति और सुकून के बीच बिताना चाहते हैं तो इस वीकेंड दिल्ली के पास वृंदावन एकदम सही जगह है. दिल्ली से करीब तीन घंटे की दूरी पर स्थित यह शहर आपको सुकून देगा. यहां के मंदिर, घाट, कीर्तन और गूंजती घंटियों की आवाज आपको अंदर से शांति का एहसास कराएंगी. यह जगह दिल्ली के पास घूमने के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है.

अगर आपको पहाड़ पसंद हैं और आप ठंडी हवा, ऊंचाई से दिखता शहर और नेचर से प्यार करते हैं तो मसूरी इस वीकेंड आपके लिए परफेक्ट जगह है. दिल्ली से देहरादून तक ट्रेन या कार से पहुंचें, फिर वहां से मसूरी सिर्फ एक घंटे की दूरी पर है. यहां के चर्च, झरने और माल रोड बहुत फेमस हैं.

अगर आप थोड़ी मौज-मस्ती करना चाहते हैं और थोड़ी शांति भी चाहते हैं तो ऋषिकेश बेस्ट है. यहां की गंगा आरती, घाट, लक्ष्मण झूला और आसपास बने सुंदर कैफे लोगों को बहुत पसंद आते हैं. आप यहां रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटी का भी एक्सपीरियंस ले सकते हैं. दिल्ली से यहां पहुंचने में लगभग 4 घंटे लगते हैं.

अगर आप नेचर के बीच कुछ समय बिताना चाहते हैं और जंगल सफारी का भी मजा लेना चाहते हैं तो इस वीकेंड के लिए जिम कॉर्बेट परफेक्ट जगह है. दिल्ली से करीब साढ़े पांच घंटे में आप यहां पहुंच सकते हैं. यहां टाइगर रिजर्व है, सफारी है, खूबसूरत नदियां हैं.

इन सबके अलावा अगर आप राजस्थान की हवाओं का मजा लेना हो तो अलवर आपके लिए शानदार जगह है. दिल्ली से सिर्फ साढ़े तीन घंटे में आप यहां पहुंच सकते हैं. यहां भानगढ़ का किला है, जो अपने रहस्यों के लिए जाना जाता है. साथ ही, सरिस्का टाइगर रिजर्व भी है. इतिहास पसंद हो या नेचर, दोनों तरह के लोगों के लिए यह जगह बेस्ट है.

ट्रिप पर जाने से पहले ध्यान रखें कि मौसम का अपडेट जरूर चेक करें. जरूरी दवाएं, पावर बैंक और पानी की बोतल साथ रखें. हल्का खाना खाएं. सफर में कैश और डिजिटल पेमेंट दोनों का ऑप्शन रखें और अगर ट्रैकिंग या एडवेंचर एक्टिविटी का प्लान है तो सही कपड़े और जूते पहनें.
Published at : 28 Jul 2025 08:35 AM (IST)
ट्रैवल फोटो गैलरी
ट्रैवल वेब स्टोरीज
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.