अजगर के साथ सेल्फी ने पहुंचाया मौत के घाट! अजगर ने शख्स पर किया जोरदार हमला- वीडियो वायरल

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन अजीबो-गरीब और हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अजगर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, लेकिन यह बहादुरी उस पर भारी पड़ जाती है. देखने वाले जहां एक पल को हैरान रह जाते हैं, वहीं अगले ही पल दहशत में आंखें चौड़ी कर लेते हैं. वीडियो में अजगर जिस तरह से पलटकर हमला करता है, वो नजारा किसी फिल्म के सीन से कम नहीं लगता.
अजगर के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक विशाल अजगर को पकड़े हुए खड़े हैं, ऐसा लग रहा है कि शायद उसे कहीं से रेस्क्यू किया गया है. तभी वहां एक उत्साही शख्स आता है, जो उस अजगर के पास जाकर उसके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है. वो बड़े इत्मीनान से अजगर के पास खड़ा होता है और कैमरे में पोज देने लगता है. लेकिन उसे क्या पता था कि अगला पल उसकी जान पर बन जाएगा. अचानक अजगर तेजी से पलटता है और सीधे उसके बाजू में काट लेता है.
घबरा कर पीछे हटा शख्स
वह शख्स हड़बड़ाकर पीछे हटता है, झटके से अपने हाथ को छुड़ाता है और चीखता है. वहां मौजूद लोग भी घबरा जाते हैं, कुछ तो पीछे हट जाते हैं और कुछ लोग अजगर को काबू में करने की कोशिश करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स को मामूली चोटें आई हैं और गनीमत यह रही कि अजगर जहरीला नहीं होता, वरना अंजाम काफी खतरनाक हो सकता था.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
यूजर्स हुए हैरान
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं. एक ओर जहां लोग कह रहे हैं कि “भैया सेल्फी का शौक जान पर भारी ना पड़ जाए”, वहीं कुछ मजाक करते हुए लिख रहे हैं कि “काट लिया भाई, अब तो इंस्टा पर स्टोरी बनानी पड़ेगी.” तो वहीं कुछ और यूजर्स ने लिखा…और भाई कैसी लगी? आ गया स्वाद? वीडियो को StreetdogsofBombay नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.