विदेश की नन्हीं परियों ने किया बॉलीवुड गानों पर डांस! लहंगे में थिरकते देख यूजर्स ने हारे दिल- वीडियो वायरल

बॉलीवुड की एक फिल्म थी फना. फना की प्रेम कहानी ने कई आशिकों के दिलों पर छुरियां तो चलाई ही थी, साथ ही उसके सुपरहिट गानों ने भी लोगों का दिल जीता था. आज भी उस फिल्म के गाने लोगों को होठों पर मिठास घोलते हैं. लेकिन उन गानों की दीवानी केवल भारत की जनता ही नहीं, बल्कि विदेशी भी इसके रंग में रंगे हुए हैं. हालिया वीडियो उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद से सामने आया है जहां स्कूल की नन्हीं परियां चंदा चमके गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रही है. यह वीडियो और डांस इतना प्यारा है कि लोग बस टकटकी लगाए देखे जा रहे हैं.
विदेशी बच्चियों ने बॉलीवुड गाने पर बिखेरा जलवा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ विदेशी बच्चों का स्टेज डांस हर किसी का दिल जीत रहा है. नन्हे कलाकारों की परफॉर्मेंस इतनी खूबसूरत और पेशेवर अंदाज में थी कि वीडियो की शुरुआत से ही दर्शक उससे बंध जाते हैं. उनके डांस स्टेप्स इतने सटीक और तालमेल में थे कि ऐसा लगा जैसे किसी बड़े कोरियोग्राफर ने महीनों रिहर्सल कराई हो. बच्चों के चेहरे के एक्सप्रेशंस और आत्मविश्वास ने मंच को रूह दे दी थी.
कैमरा मैन ने लिए जबरदस्त शॉट्स
लेकिन इस वीडियो की सबसे मजेदार बात कुछ और थी कैमरा चलाने वाले की कलाकारी. वो शख्स स्टेज के चारों ओर घूम-घूम कर हर मूवमेंट को अलग-अलग एंगल्स में रिकॉर्ड कर रहा था. कहीं नीचे से लो-एंगल शॉट, तो कहीं किनारे से घूमती क्लोज-अप फ्रेमिंग. इस कैमरा मूवमेंट ने बच्चों की परफॉर्मेंस में एक फिल्मी टच जोड़ दिया और यही वजह रही कि वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर हजारों लाइक्स और शेयर बटोरने लगा.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को adina_madikyzy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…डांस तो अच्छा है लेकिन कैमरा मैन चाहता क्या है. एक और यूजर ने लिखा…पक्का इनकी डांस मास्टर कोई भारतीय होगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कितना प्यारा डांस है, मजा आ गया.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.