इसे देखने के बाद कभी नहीं पिएंगे रेलवे स्टेशन से पानी! रेलवे स्टेशन का घिनौना वीडियो हो रहा वायरल


सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसे देखकर आप अगली बार रेलवे स्टेशन की चाय पीने से पहले दो बार सोचेंगे. वीडियो किसी रेलवे स्टेशन की छत से रिकॉर्ड किया गया है. कैमरे की नजर जैसे ही ऊपर पहुंचती है, वहां रखी पानी की बड़ी-बड़ी टंकियां दिखाई देती हैं. और इन्हीं टंकियों के अंदर, खुलेआम नहा रहे हैं बंदर! जी हां, वो बंदर जो छतों और प्लेटफॉर्म पर उछल-कूद करते नजर आते हैं, अब रेलवे की पानी की टंकी को अपना प्राइवेट बाथटब समझ बैठे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नहीं बल्कि कई बंदर एकसाथ पानी में डुबकी लगा रहे हैं, नहा रहे हैं, कुछ एक-दूसरे को पकड़कर खींच रहे हैं और पानी को मस्ती से उछाल रहे हैं.

रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी में नहाते दिखे बंदर

जिस टंकी में वे नहा रहे हैं, वही टंकी यात्रियों के पीने के पानी के लिए इस्तेमाल की जाती है. और तो और, स्टेशन पर मिलने वाली चाय जिसे अक्सर लोग “रेलवे स्टेशन वाली चाय” कहकर तारीफ करते हैं, उसी पानी से बनती है. जरा सोचिए, जिस पानी को आप गर्म कर के पीते हैं, उसमें पहले कोई बंदर अपना बदन रगड़ चुका होता है. ये नजारा जितना चौंकाने वाला है, उतना ही घिनौना भी. इस वीडियो के सामने आते ही लोगों में गुस्सा है, घबराहट है, और सबसे बड़ी बात सवाल है उस सिस्टम पर, जो इस तरह की टंकियों की सफाई और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है.


जनता की सेहत से हो रहा मजाक!

कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए रेलवे से जवाब मांगा है, कुछ ने तो मजाक में लिखा कि “अब समझ आया स्टेशन की चाय इतनी ‘कड़क’ क्यों होती है.” लेकिन मामला मजाक का नहीं है. क्योंकि ये वीडियो सीधे-सीधे पब्लिक हेल्थ और सेफ्टी पर सवाल खड़ा करता है. रेलवे की ओर से इस पर कोई सफाई अब तक सामने आई या नहीं उसकी तो पुष्टि नहीं है, लेकिन जनता अब जवाब चाहती है. सवाल ये नहीं कि बंदर टंकी में कैसे घुसे, सवाल ये है कि क्या रेलवे को इसकी भनक तक नहीं थी? और अगर थी, तो उस पर कोई एक्शन क्यों नहीं हुआ?

यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ

भड़क उठे यूजर्स, सुना दी खरी खरी

वीडियो को ayuryogsangam नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगो ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…4 ट्रिलियन इकॉनोमी का हाल देख लो गाइज. एक और यूजर ने लिखा…मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ये बनेंगे विश्व गुरु.

यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO





Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading