
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि बड़ा संदेश भी छोड़ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क के किनारे एक छोटा सा बिल्ली का बच्चा अपने से कई गुना बड़े कुत्ते से भिड़ता दिखाई दे रहा है. यह नन्हा योद्धा न डरता है, न पीछे हटता है. वीडियो में उसका जो अंदाज है वो पूंछ ताने हुए, शरीर तना हुआ, आंखें गुस्से से भरी हुई, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. उधर, कुत्ता भी भले ही आक्रामक मुद्रा में दिखता है लेकिन इस छोटे से बिल्ले के हौसले के सामने उसकी हिम्मत जवाब दे देती है.
खूंखार कुत्ते के सामने डट गया बिल्ली का बच्चा!
वीडियो में साफ दिखता है कि कुत्ता कई बार आगे बढ़ने की कोशिश करता है, दांत दिखाता है, भौंकता है, लेकिन बिल्ली का बच्चा डटा रहता है. उसका एक-एक एक्शन मानो कह रहा हो “आ अगर हिम्मत है!” कुत्ते के लिए तो एक झपट्टा मारना कोई मुश्किल काम नहीं होता, लेकिन उस छोटे से बिल्ले की जिस तरह की आक्रामकता और आत्मविश्वास नजर आता है, वो खुद बड़े से बड़े जानवर को सोचने पर मजबूर कर दे. न कोई डर, न कोई भागना. जैसे उसे पता हो कि डर के आगे जीत नहीं, स्वैग होता है.
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल
हिम्मत देख यूजर्स हुए हैरान
इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. कोई इस छोटे से योद्धा को “रियल लाइफ सिम्बा” बता रहा है तो कोई इसे “चैलेंजर ऑफ द ईयर” का खिताब दे रहा है. कई लोग ये भी लिख रहे हैं कि ये वीडियो हमें सिखाता है कि परिस्थिति कितनी भी बड़ी क्यों न हो, अगर इरादे बुलंद हों तो सामने वाला कितना भी ताकतवर हो, झुकना उसी को पड़ेगा. कुछ तो मजाक में ये भी कह रहे हैं. “ये बिल्ली नहीं, छुपा हुआ शेर है.” वीडियो को Kediler Vadisi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.