
हाल ही में जब एक आर्टिस्ट ने इस खास ऑटो में सफर किया. तो उन्हें सीट के पास किताबों की एक मिनी रैक दिखी. इस रैक में अलग-अलग टॉपिक की किताबें थीं और साथ में खूबसूरत बुकमार्क्स भी रखे थे. जिन पर इंस्पायर करने वाले कोट्स लिखे थे. इस ऑटो वाले का यह यूनिक आइडिया लोगों का दिल जीत रहा है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ऑटो को बनाया चलती-फिरती लाइब्रेरी
ऑटो में बैठने के बाद ज्यादा लोग तुरंत अपना फोन निकाल लेते हैं. और अपनी मंजिल आने का इंतजार करते हैं. लेकिन क्या हो जब आप किसी ऑटो में बैठे वहां के अंदर का नजारा देखकर आपको लगे गलती से आप कहीं और तो नहीं आ गए हैं. मैसूर की सड़कों पर इन दिनों एक अजीब तरह का ऑटोवाला नजर आ रहा है. दरअसल इस ऑटो वाले ने अपने ऑटो को चलती फिरती लाइब्रेरी बना दिया है.
यह भी पढ़ें: Video: करंट से बेहोश हुआ बंदर, वन अधिकारी ने CPR देकर बचाई जान, भावुक कर देगा वीडियो
उसने अंदर किताबें रखी है जिन पर बुकमार्क्स भी लगे हैं और उन पर अच्छे-अच्छे कोट्स लिखे हैं. हाल ही में जब लिसिया नाम की एक कंटेंट क्रिएटर इस ऑटो से सफर कर रही थीं. तब उन्होंने इसका वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने ऑटो वाले का नाम डैनियल मार्डोना बताया. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
लोगों को पसंद आ रहा है अनोखा स्टाइल
पॉडकास्टिंग और ब्लागिंग के इस जमाने में लोगों को बेंगलुरु के मैसूर की सड़कों पर अपने ऑटो में किताब रखने वाला यह ऑटो वाला काफी पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @spicingcolours नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लेम्बोर्गिनी होगी अपने घर की, यहां का राजा मैं हूं! जब सुपरकार के आगे आया डोगेश- वीडियो वायरल
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है,’यह बहुत बढ़िया सोच है अपने फ़ोन को स्क्रॉल करने के बजाय, हम कुछ पेज पढ़ सकते हैं.’ एक और यूजर ने कमेंट किया है,’कहां मिलेगा ये ऑटो, मुझे लगता है हर उबर ओला को इसकी शुरुआत करनी चाहिए.’ एक और यूजर ने लिखा है,’ पहली बार ऐसी चीज देखी है.’
यह भी पढ़ें: हर जगह ज्ञान देना जरूरी तो नहीं! चलते काम में होशियारी झाड़ रहे चाचा को ट्रैक्टर ने उठाकर पटका- वीडियो वायरल
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.