
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक फ्लाइंग फ्ली C6 को भारत में शोकेस किया है. इसकी रेंज 100-150 किमी हो सकती है. बाइक में रेट्रो लुक, एलईडी लाइट्स और यूनिक सस्पेंशन सिस्टम है.

हाइलाइट्स
- फ्लाइंग फ्ली C6 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है.
- इस बाइक की रेंज 100-150 किमी के बीच हो सकती है.
- बाइक में पहले की तरह ही रेट्रो लुक बरकरार रहने वाला है.
कितनी होगी रेंज?
इस बाइक की रेंज के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है. मगर माना जा रहा है कि कंपनी इसे 100 से 150 किमी की रेंज के साथ पेश कर सकती है. इस बाइक के लॉन्च होने के बाद सेगमेंट में कॉम्पटिशन काफी तेज हो सकता है.
अगर बात करें परफॉर्मेंस की तो ये बाइक पेट्रोल इंजन वाली 300cc बाइक से ज्यादा अलग नहीं होगी. दोनों बाइक्स के बीच मुख्य अंतर पावरट्रेन का होगा. हालांकि, लुक्स में ये बाइक काफी अलग है. फ्लाइंग फ्ली सी6 में रेट्रोल लुक वाला राउंड हेडलैंप लगा है, जिसमें एलईडी लाइट्स लगी हैं. अल्यूमिनियम फ्रेम पर तैयार इस इलेक्ट्रिक बाइक में अट्रैक्टिव टेललैंप, टायर हगर और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं.
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम:
फ्लाइंग फ्ली सी6 के फ्रंट में यूनिक गर्डर फॉर्क सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है. इसमें अलॉय व्हील और सिंगल सीट के साथ ही स्प्लिट सीट कस्टमाइजेशन का भी ऑप्शन दिया गया है. रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक डिवीजन में 200 से ज्यादा इंजीनियर काम करते हैं. इसने 2023 में हिम-ई के रूप में अपना पहला प्रोटोटाइप शोकेस किया. इसने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए 28 से ज्यादा पेटेंट बनाने में कामयाबी हासिल की है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.