Flipkart GOAT Sale 2025 live get 85 percent discount on items sasta laptop kithcen -फ्लिपकार्ट ने शुरू की GOAT सेल, हर ग्राहक के लिए है कुछ न कुछ, कुछ सामान पर 85% का डिस्काउंट

गोट सेल में ग्राहक स्मार्टफोन्स, वायरलेस एसेसरीज़, टैबलेट, लैपटॉप और कई इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भारी छूट पा सकते हैं. फ्लिपकार्ट गोट सेल में पावर बैंक, स्मार्ट गैजेट्स और कैमरा पर भी जबरदस्त छूट मिल रही है.
खास बात ये है कि कुछ प्रीमियम ब्रांड्स जैसे Nothing और Motorola के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स भी डिस्काउंट पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
इसके अलावा सैमसंग Galaxy S24 पर भी बढ़ियां डील है. ये फोन पहले 52,999 रुपये में बिक रहा था,लेकिन अब सेल में 46,999 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा मोटोरोला Edge 60 Pro को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. ग्राहक इसे 29,999 रुपये के बजाए 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
फ्लिपकार्ट गोट सेल में होम यूटिलिटी प्रोडक्ट्स पर भी जबरदस्त छूट दी जा रही है. इस कैटेगरी में आप घर की सफाई, किचन के सामान और रोज़मर्रा में काम आने वाले सामान को भी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं.
सामान पर 85% की छूट भी…
इसमें छाते, क्लीनिंग ब्रश, सफाई के टूल्स, स्टोरेज बॉक्स और ऑर्गनाइजेशन से जुड़ी चीजें शामिल हैं. इन सभी पर 85% तक की छूट दी जा रही है अगर आप शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो अमेज़न की प्राइम और फ्लिपकार्ट की गोट सेल आपके लिए अच्छा मौका है. बस आपको देखना ये होगा कि कहां पर कितने सस्ते में खरीदारी की जा सकती है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.